एसएलआरएम सेंटर के सुपरवाइजर पर एफआईआर, लाभांश को न देकर छह…- भारत संपर्क

0

एसएलआरएम सेंटर के सुपरवाइजर पर एफआईआर, लाभांश को न देकर छह लाख से अधिक की गड़बड़ी का आरोप

कोरबा। एसएलआरएम सेंटर में काम करने वाली स्वच्छता कर्मियों को कचरा कलेक्शन व गोबर खाद की बिक्री से मिलने वाले लाभांश को न देकर करीब छह लाख से अधिक की गड़बड़ी करने वाले एसएलआरएम सेंटर के सुपरवाइजर के खिलाफ स्वच्छता निरीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराधिक विश्वास घात के आरोप में धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
नगर निगम के एसएलआरएम सेंटर वैशाली नगर में डोर टू डोर लोगों के घरों से कचरा कलेक्शन कर इक_ा किया जाता है, यहीं पर छंटनी करने का काम किया जाता है। एसएलआरएम सेंटर की मॉनिटरिंग करने के लिए सपना बनवाले को सुपरवाइजर बनाया गया है। यहां उत्सर्जित विक्रय योग्य सामान की बिक्री से मिली राशि को सुपरवाइजर बनवाले को सेंटर में काम करने वाले सफाई मित्रों के बीच बराबर बांटना था। उक्त सेंटर में गोबर से बनाई खाद की बिक्री से लाभांश राशि स्वच्छ सर्वमंगला नगर क्षेत्र स्तरीय संगठन के बैंक खाते में जमा होती है। जिस राशि को स्वच्छता कर्मियों के बीच वितरण किया जाता है। स्वच्छता कर्मियों ने लाभांश की राशि नहीं मिलने की शिकायत की थी। जिसकी विभागीय जांच कराई गई। जांच में वर्ष 2020 से 2023 तक उत्सर्जित विक्रय योग्य सामान से प्राप्त राशि 2 लाख 84 हजार 100 रुपए और गोधन न्याय योजना से प्राप्त लाभांश की राशि 3 लाख 50 हजार 190 रुपए सहित 6 लाख 35 हजार 290 रुपए का वितरण संबंधितों को नहीं किया गया है। इस तरह सुपरवाइजर सपना बनवाले ने इतनी राशि का गबन कर दिया। जांच के बाद सुपरवाइजर के खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए स्वच्छता निरीक्षक उत्तम दास महंत ने आवेदन दिया था। पुलिस ने सुपरवाइजर के विरूद्ध धारा 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क