जून में घूम आएं कर्नाटक की ये जगहें, एक तो है अक्षय कुमार की फेवरेट | coorg…

0
जून में घूम आएं कर्नाटक की ये जगहें, एक तो है अक्षय कुमार की फेवरेट | coorg…
जून में घूम आएं कर्नाटक की ये जगहें, एक तो है अक्षय कुमार की फेवरेट

जून में प्लान कर रहे हैं ट्रिप तो घूम आएं कर्नाटक की ये जगहें

भागदौड़ भरा रूटीन काफी ज्यादा थका देता है और उस पर इस वक्त मौसम भी काफी गर्म है. कई जगहों पर पारा 47 के पार जा चुका है. ऐसे में गर्मी से बेहाल लोग ठंडी जगहों की तरफ रुख कर रहे हैं ताकि उमस भरी गर्मी में कुछ सुकून भरे पल बिताए जा सकें. अगर आप भी जून के महीने में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कर्नाटक को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां की कुछ ऐसी जगहें हैं जहां न सिर्फ इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि आप प्राकृतिक नजारों में खो जाएंगे.

दक्षिण भारत का कर्नाटक वेकेशन के लिए एक अच्छा डेस्टिनेशन है. यहां पर आप जून में अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कर्नाटक में कहां-कहां जाना चाहिए.

शिमोगा, कर्नाटक का रत्न

कर्नाटक का खूबसूरत हिल स्टेशन शिमोगा जिसे यहां का रत्न भी कहा जाता है. इस गर्मी में अगर खुद को प्रकृति के करीब ले जाना है तो शिमोगा को एक्सप्लोर करना आपके लिए लाइफ के बेस्ट एक्सपीरियंस में से एक होगा.

कुर्ग है बेहतरीन हिल स्टेशन

शिमोगा की तरह ही कर्नाटक के कुर्ग की खूबसूरती में आपका दिल खो जाएगा. यहां पर आप एबी फॉल्स जा सकते हैं. झरने के अलावा यहां हरे-भरे कॉफी और मसालों के बागानों की खूबसूरती भी आप निहारते रह जाएंगे.

गोकर्ण में मिलेगी आध्यात्मिक शांति

कर्नाटक के गोकर्ण में आपको प्राकृतिक खूबसूरती तो देखने को मिलेगी ही, इसके अलावा यहां आकर आप आध्यात्मिक शांति भी महसूस करेंगे. दरअसल यहां महाबलेश्वर, कोटी तीर्थ, जैसे कई मंदिर हैं, जहां जाकर आपको काफी सुकून महसूस होगा. इसके अलावा आप खूबसूरत तटों पर सर्फिंग, स्नोर्कलिंग, पैरासेलिंग, स्कूबा डाइविंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

काबिनी वन में उठाएं सफारी का लुत्फ

कर्नाटक जाएं तो काबिनी वन में जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ये बेस्ट जगह है, वहीं फैमिली के साथ ही यहां पर आराम से घूमा जा सकता है.

हम्पी जाना न भूलें

कर्नाटक जाएं और हम्पी आपकी बकेट लिस्ट में न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में शामिल की गई इस जगह की खूबसूरती तो आप देखते ही रह जाएंगे. एक्टर अक्षय कुमार की फेवरेट जगहों में से एक हम्पी ऐतिहासिक जगह है. इस जगह पर बनी चीजों में कमाल की वास्तुकला और शिल्प कौशल को आप देखते ही रह जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…