उज्जैन में प्रॉपर्टी ब्रोकर की निर्मम हत्या, लापता होने के बाद खेत में मिला… – भारत संपर्क

0
उज्जैन में प्रॉपर्टी ब्रोकर की निर्मम हत्या, लापता होने के बाद खेत में मिला… – भारत संपर्क

युवक की हत्या
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की लाश नईखेड़ी के पास एक खेत से मिली. मृतक युवक का सिर फटा हुआ था. युवक की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी जयंत राठौड़ ने बताया कि भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के नईखेड़ी गांव में आज सुबह एक किसान अपना खेत पर जा रहा था तभी उसे नईखेड़ी से धर्म बड़लारोड पर एक लाश दिखाई दी जिसका सिर फटा हुआ था. लाश देखते ही किसान ने शोर मचाया और ग्रामीणों को इकट्ठा किया. इस घटनाक्रम की सूचना भैरवगढ़ पुलिस को दी गई. एडिशनल एसपी श्री राठौर ने बताया कि हत्याकांड की जानकारी लगते ही भैरवगढ़ थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जिन्होंने सबसे पहले मृतक की शिनाख्त की.
प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता था मृतक
मृतक युवक का नाम सुनील है जिसकी उम्र 24 साल है. सुनील, नईखेड़ी का रहने वाला था. पुलिस को पता चला कि मृतक सुनील गांव में ही खेती के साथ का काम करता था और उसकी शादी को भी तीन महीने ही हुए थे. बताया जा रहा है कि रात 8:30 बजे सुनील अपने घर से कहीं चला गया था. वह रात भर घर नहीं लौटा. परिवार के लोगों को सुबह उसकी मौत की सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.
निर्दयता से ली गई जान
भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि नईखेड़ी के पास से सुनील का शव बरामद किया गया है. उसे देखकर साफतौर पर यह कहा जा सकता है कि हमला करने वाले ने उसे बड़ी निर्दयता के साथ मारा है, क्योंकि घटनास्थल पर उसकी सिर फटी हुई लाश मिली है. देर रात सुनील का किसी से विवाद हुआ होगा जिसके बाद आरोपी उसे यहीं मार कर भाग गया.
एफएसएल टीम कर रही जांच
मामले में एफएसएल टीम जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस ने मृतक सुनील के मोबाइल को जांच के लिए भेज दिया है. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस यह पता लगाएगी कि रात को उसने किन-किन लोगों से बात की थी और वह पिछले कुछ दिनों से किन लोगों के संपर्क में था. पुलिस को लाश के पास से मोटरसाइकिल भी मिली है जिससे यह तो साफ है कि या तो सुनील खुद मोटरसाइकिल चलाकर घटना स्थल पर पहुंचा था या वह किसी और को साथ लेकर आया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क| रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क