ट्रांसपोर्टर लांबा पर एफआईआर दर्ज, ड्राइवर को खुदकुशी के लिए…- भारत संपर्क
ट्रांसपोर्टर लांबा पर एफआईआर दर्ज, ड्राइवर को खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का मामला
कोरबा। कोतवाली थाने में ट्रेलर मालिक आरके लांबा पर ड्राइवर को खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि राताखार में रहने वाला सोनाऊराम पेशे से ड्राइवर था। वह आरके लांबा के ट्रेलर को चलाता था। एक बार लांबा का ट्रेलर बालकोनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई तब लांबा ने दो माह से सोनाऊराम के वेतन का भुगतान नहीं किया। उसे प्रताड़ित किया गया। इससे दुखी होकर सोनाऊराम ने खुदकुशी कर लिया। यह मामला लगभग चार साल पुराना है। पुलिस ने बताया कि घटना 5 नवंबर 2020 को हुई थी। तब से कोतवाली थाने में मर्ग कायम था। परिवार के बयान में प्रताड़ना से संबंधित तथ्य का पता चलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरके लांबा को आरोपी बनाया है।