अमेरिकी पनडुब्बी का मलबा 80 साल बाद मिला, जापानी युद्धपोतों ने घेरकर किया था शिकार |… – भारत संपर्क

0
अमेरिकी पनडुब्बी का मलबा 80 साल बाद मिला, जापानी युद्धपोतों ने घेरकर किया था शिकार |… – भारत संपर्क
अमेरिकी पनडुब्बी का मलबा 80 साल बाद मिला, जापानी युद्धपोतों ने घेरकर किया था शिकार

अमेरिकी सबमरीन (सांकेतिक तस्वीर)

दूसरे विश्व युद्ध में समुद्र में डूबी अमेरिकी सबमरीन का 80 साल बाद मलबा मिल गया है. अमेरिका 80 सालों से यूएसए हार्डर (US Harder) पनडुब्बी की तलाश कर रहा था. आखिरकार ये तलाश दक्षिण चीन सागर में आगर खत्म हुई. अमेरिकी सबमरीन का मलबा समुद्र में 3 हजार फीट नीचे मिला है.

80 साल पहले जब दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था तब अमेरिका फिलीपींस पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहा था और जापान अमेरिका को रोक रहा था. अमेरिकी सबमरीन यूएस हार्डर ने जापान के 2 युद्धपोत को डुबो दिया. इसके बाद वहां जापान के कुछ और वॉरशिप आ गए. इसके बाद जापानी युद्धपोत ने 29 अगस्त 1944 को 79 क्रू मेंबर के साथ यूएस हार्डर को डुबो दिया.

जापान के तट पर खत्म हुआ सर्च ऑपरेशन

तभी से अमेरिका इसकी तलाश कर रहा था. ये खोज दक्षिण चीन सागर में जापान के तट पर जाकर खत्म हुआ है. यहां समुद्र में 3000 फीट नीचे अमेरिकी पनडुब्बी का मलबा मिला है. दूसरे विश्व युद्ध में फिलीपींस प्रशांत क्षेत्र एक प्रमुख युद्धक्षेत्र था. इस क्षेत्र के पानी के नीचे कई युद्धपोतों का मलबा आज भी है.

यूएसएस हार्डर का मतलब जोर से मारना था. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने खोई हुई 52 अमेरिकी पनडुब्बियों को ढूंढने के लिए रवाना किया था. जैसे ही यह युद्ध क्षेत्र में पहुंचा जापान की पनडुब्बियों ने घेर कर इस हमला कर दिया और हार्डर डूब गया.

चालक दल को किया गया था सम्मानित

पनडुब्बी और उसके चालक दल को बाद में युद्ध के दौरान अपनी सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मान युद्ध में असाधारण वीरता के लिए दिया जाता है. इसके कप्तान, कमांडर सैम डेली को मरणोपरांत अमेरिका के सर्वोच्च सैन्य सम्मान, मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.

यूएस हार्डर को दिसंबर 1942 में अमेरिकी सेना में कमिशन किया गया था. डूबने से पहले वो छह युद्ध गश्त कर चुका था. इसकी पांचवीं गश्ती को सबसे सफल माना जाता है जब इसने जापानी पनडुब्बियों को निशाना बनाया था और चार दिन में तीन को डूबो दिया था और बाकी को भारी क्षति पहुंचाई थी.

(टीवी9, ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क