T20 World Cup 2024: विराट कोहली का बड़ा काम अटका, इसलिए टीम इंडिया के साथ न… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup 2024: विराट कोहली का बड़ा काम अटका, इसलिए टीम इंडिया के साथ न… – भारत संपर्क

विराट कोहली 30 मई को ही रवाना हो पाएंगे.Image Credit source: AFP
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफलता के झंडे गाड़ने के इरादे से टीम इंडिया ने पहला कदम बढ़ा दिया है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का पहला बैच रवाना हो गया. पहले से तय तारीख के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ समेत ज्यादातर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के सदस्य शनिवार 25 मई की रात न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए लेकिन इसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं थे. कोहली क्यों टीम इंडिया के साथ नहीं गए, ये सवाल हर किसी की जुबान पर था और अब इसका जवाब भी मिल गया है.
आईपीएल 2024 के फाइनल को देखते हुए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड को दो अलग-अलग हिस्सों में भेजने का फैसला किया था. पहले बैच में उन खिलाड़ियों को रवाना होना था, जो आईपीएल की लीग स्टेज और एलिमिनेटर के बाद बाहर हो गए थे. वहीं बाकी खिलाड़ियों को 26 मई के फाइनल के बाद रवाना होना है. अब ज्यादातर खिलाड़ी लीग स्टेज और फिर एलिमिनेटर के बाद बाहर हो गए थे लेकिन इनमें से ही एक विराट कोहली टीम के साथ रवाना नहीं हो पाए.
इस देरी के कारण नहीं गए कोहली
कोहली के पहले बैच के साथ न जा पाने की वजह भी सामने आ गई है. स्पोर्ट्स टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली का न्यूयॉर्क जाने के लिए ‘पेपरवर्क’ यानी कागजी कार्रवाई वक्त रहते पूरी नहीं हो पाई और इस कारण वो टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ मुंबई से शनिवार रात की फ्लाइट नहीं पकड़ पाए. अब ऐसा क्यों हुआ, इसकी वजह साफ नहीं है क्योंकि आईपीएल में कोहली के टीममेट मोहम्मद सिराज तो पहले बैच के साथ ही रवाना हुए.
तैयारी पर पड़ेगा असर?
अब सवाल ये है कि कोहली आखिर कब तक रवाना होंगे? अगर इस रिपोर्ट की मानें तो कोहली दूसरे बैच के साथ भी नहीं जा पाएंगे, जिसे 27-28 मई को रवाना होना है. अब कोहली सीधे 30 मई को ही भारत से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो पाएंगे. इसका असर कोहली की तैयारियों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि टीम इंडिया को 1 जून को अपना इकलौता प्रैक्टिस मैच खेलना है. ऐसे में क्या कोहली तब तक पूरी तरह रेस्ट कर मैच के लिए तैयार होंगे या नहीं, ये एक सवाल रहेगा.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युदवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
रिजर्व प्लेयर्सः रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क