भीषण गर्मी को देखते हुए लायंस क्लब द्वारा पक्षी, मवेशी और जा…- भारत संपर्क

0
भीषण गर्मी को देखते हुए लायंस क्लब द्वारा पक्षी, मवेशी और जा…- भारत संपर्क

बिलासपुर लायंस क्लब की ओर से शहर में अलग-अलग जगहों पर प्याऊ का संचालन से किया जा रहा है। वहीं अब प्याऊ खोलने वालों को 6 मटके भी बांट रहा है। इसके अलावा वो मवेशियों को गर्मी में पानी के लिए न भटकना पड़े , इसके लिए कोटना बांट रहे हैं। पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था बनाए रखने सकोरे भी बांट रहे हैं। मटके, कोटना व सकोरा लेने दयालबंद में लायंस क्लब के सदस्य मनजीत सिंह अरोड़ा खालसा सेल्स में संपर्क किया जा सकता है। शुक्रवार को भी सकोरे, मटके व कोटना का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश मुरारका, मंजीत सिंह अरोड़ा, नवीन अग्रवाल, दर्शन छाबड़ा, डॉ. राजकुमार खेत्रपाल, शैलेश बाजपेई, विमल केडिया, दौलत खत्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क