सड़क दुर्घटना के मामले में अपराध दर्ज- भारत संपर्क
सड़क दुर्घटना के मामले में अपराध दर्ज
कोरबा। बालकोनगर थानांतर्गत सड़क दुर्घटना में हुई मौत के लगभग तीन माह पुराने मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। बताया गया है कि 16 फरवरी की रात लगभग 8.30 बजे अमित मिश्रा अपने दोस्त नीरज रजक के साथ स्कूटी में बैठकर पाड़ीमार डुग्गूपारा की ओर जा रहा था। रास्ते में रिंग रोड पर अज्ञात कार के चालक ने स्कूटी को ठोकर मार दिया। इसमें अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई।