पंपहाउस क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ विवाद- भारत संपर्क

0

पंपहाउस क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ विवाद

कोरबा। अटल आवास पंपहाउस क्षेत्र में पिछली रात्रि को गाली-गलौज के साथ मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। हंगामा होते देख आसपास के लोग सख्ते में आ गए। सीएसईबी पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं। घटना में दो व्यक्तियों को सामान्य चोट आने की बात कही गई है।
सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एसईसीएल के पंपहाउस अटल आवास इलाके में गुरुवार की रात्रि 11.30 बजे के आसपास यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि शंकर राजवाड़े की रिपोर्ट पर संदीप गंधर्व के खिलाफ 294, 323, 506 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि मां से बात करने को लेकर दूसरे पक्ष ने गालियां दी और पीटने के साथ धमकाया। प्रकरण में मूल कारण अफेयर का संदेह होना बताया गया। मारपीट की घटना में राजवाड़े को चोटें आई। पुलिस के मुताबिक गंधर्व की ओर से भी चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि राजवाड़े ने उससे दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की। संबंधितों की रिपोर्ट पर मामला कायम किया गया है। उक्तानुसार आगे कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क