हत्या कर अधेड़ को फांसी पर टंगाया तो वहीं 8 महीने पुराने…- भारत संपर्क

0
हत्या कर अधेड़ को फांसी पर टंगाया तो वहीं 8 महीने पुराने…- भारत संपर्क




हत्या कर अधेड़ को फांसी पर टंगाया तो वहीं 8 महीने पुराने मामले में पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज – S Bharat News























बिलासपुर के खारुन नदी जाने के रास्ते में अधेड़ की रस्सी के सहारे पेड़ से लटकती लाश मिली, हालांकि उसे रस्सी से बांधकर जमीन पर घसीटने के निशान भी मिले हैं। पुलिस को शक है कि मृतक को मार कर फंदे से लटकाया गया है। घटना सीपत थाना क्षेत्र के खैरा डगरिया गांव का है। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने खारुन नदी जाने के रास्ते में एक व्यक्ति की लाश देखी, जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। वारदात वाली जगह पर एक स्कूटी भी मिली है । मृतक की पहचान 55 वर्षीय दौलत राम कौशिक के रूप में हुई है जो अपनी पत्नी के साथ चिंगराजपारा में रह रहा था। शनिवार शाम को वह अपनी माएस्ट्रो स्कूटी में निकला था फिर वापस घर नहीं लौटा। पुलिस को शक है कि किसी ने उसकी हत्या कर घटना को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदा लगाकर पेड़ पर लटका दिया। यह भी जानकारी मिल रही है कि मृतक की जो पत्नियां थी इसलिए पुलिस भी सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

इधर तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम दो मुहानी निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक के पास 2 सितंबर को मिली लाश के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास एक 40 -45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे। पुलिस को शक था कि किसी ने उसकी हत्या कर लाश को बांधकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया होगा। अब 8 महीने बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस अभी तक मृतक की पहचान तक नहीं कर पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के गले में रस्सी बांधने और गला दबाने से उसकी मौत हुई है, जिसके निशान भी मिले हैं। साथ ही उसका जबड़ा और सर की हड्डी टूटी हुई मिली, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है । मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के आसपास है जिसने काला पेंट और पीले कलर का टीशर्ट पहना हुआ था लेकिन पुलिस अब तक उसकी पहचान तक नहीं कर पाई है ऐसे में पुलिस हत्यारे तक कैसे पहुंचेगी, यह चिंता का विषय है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …