पिता को खोजने घर से निकली थी मासूम… कमरे में ले जाकर महंत ने की दरिंदगी,…

0
पिता को खोजने घर से निकली थी मासूम… कमरे में ले जाकर महंत ने की दरिंदगी,…
पिता को खोजने घर से निकली थी मासूम... कमरे में ले जाकर महंत ने की दरिंदगी, अरेस्ट

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के भागलपुर में एक मंदिर के महंत की घिनौनी करतूत सामने आई है. महंत ने 7 साल की नाबालिग बच्ची के साथ आश्रम में ही रेप किया है. बच्ची अपने पिता को खोजते हुए घर से महज 50 मीटर की दूरी पर मौजूद आश्रम तक पहुंची, जहां बाबा ने नाबालिग बच्ची को आश्रम के अंदर एक कमरे में ले जाकर घिनौने काम किया. अपनी बेटी को खोजते हुए उसकी मां जब आश्रम तक पहुंची तो बच्ची को अर्धनग्न अवस्था में देखा, जिसके बाद उसकी आंखें फटी रह गई. मां ने फौरन शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुन आस-पास के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए और बाबा मौका पाकर फरार हो गया.

मामले की जानकारी नाबालिग की मां ने पहले डायल 112 की टीम को दिया घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची और उनके परिजन को पुलिस ने महिला के पास पूछताछ के लिए छोड़ दिया. महिला थानेदार ने शुक्रवार की देर रात पीड़िता को लेकर मेडिकल टेस्ट के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज पहुंची, जहां पर मेडिकल के बाद घरवालों के लिखित शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की.

दादा ने बताई घटना की सारी कहानी

नाबालिग पीड़िता के दादा ने बताया कि उसके घर से कुछ ही दूरी पर एक आश्रम है जहां उसके पिता का आना-जाना था. अपने पिता को खोजते हुए बच्ची वहां गई हुई थी. इसके बाद बाबा ने आश्रम के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाबा उसे बहला फैसला कर अपने कमरे में ले गया और फिर उसके साथ गंदा काम किया. जब हम लोग पहुंचे तो बच्ची अर्धनग्न अवस्था में मिली. मामले के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आई. महज 24 घंटे के अंदर आरोपी बाबा धर्मानंद को मुंगेर जिला के असरगंज से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बाबा को लेकर पुलिस भागलपुर के महिला थाना पहुंची. जहां से अब उसे न्यायालय ने पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क| मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी” का मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क