अमेरिका के कई प्रांतों में शक्तिशाली टॉरनेडो ने बरपाया कहर, 11 लोगों की मौत |… – भारत संपर्क

0
अमेरिका के कई प्रांतों में शक्तिशाली टॉरनेडो ने बरपाया कहर, 11 लोगों की मौत |… – भारत संपर्क
अमेरिका के कई प्रांतों में शक्तिशाली टॉरनेडो ने बरपाया कहर, 11 लोगों की मौत

टॉरनेडो ने ट्रकों के लिए बनाए गए स्टैंड को भी नुकसान पहुंचाया हैImage Credit source: AFP

अमेरिकी प्रांत टेक्सास, ओक्लाहोमा और अरकंसास में शक्तिशाली टॉरनेडो (बवंडर) ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है. टॉरनेडो के कारण दो बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. तूफान की वजह से हजारों घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली गुल हो गई.

टॉरनेडो ने ट्रकों के लिए बनाए गए स्टैंड को भी नुकसान पहुंचाया है जहां पर दर्जनों लोग शरण लेने के लिए पहुंचे थे. पूरे क्षेत्र में रात भर खराब मौसम रहने के बाद इमरजेंसी सेवा से जुड़ी टीम गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए रवाना हुई.

टॉरनेडो की वजह से कई लोग घायल भी

अधिकारियों ने कहा कि टॉरनेडो की वजह से कई लोग घायल हुए हैं. टेक्सास में, कुक काउंटी के शेरिफ ने कहा कि मारे गए सात लोगों में 2 और 5 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं. टॉरनेडो की वजह से टेक्सास, मिसौरी, ओक्लाहोमा, कंसास और अर्कांसस में सुबह से बिजली गुल रही है. इन प्रांतों में करीब 4 लाख लोग बिना बिजली के रहे.

मौसम विभाग ने अमेरिका के ग्रेट प्लेन्स क्षेत्र के लिए पहले से ही टॉरनेडो को लेकर चेतावनी जारी की थी. कई स्थानों पर अभी भी तूफान का खतरा बरकरार है. हालांकि, टेक्सास में खतरा अब कम हो गया है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है.

अप्रैल में भी टॉरनेडो ने मचाई थी तबाही

इससे पहले अप्रैल महीने में भी अमेरिका में शक्तिशाली टॉरनेडो आया था. उस समय भी कई अमेरिकी प्रांत में बड़े स्तर पर नुकसान देखने को मिला था. टॉरनेडो की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ था और कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. कई मकानों टॉरनेडो की वजह से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा था. मकान ताश के पत्तों की तरह भरभराकर ढह गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…