महीनों बाद हमास ने इजराइल में दागे रॉकेट, जानें कितना हुआ असर | Hamas targets Israel… – भारत संपर्क

0
महीनों बाद हमास ने इजराइल में दागे रॉकेट, जानें कितना हुआ असर | Hamas targets Israel… – भारत संपर्क
महीनों बाद हमास ने इजराइल में दागे रॉकेट, जानें कितना हुआ असर

इजराइल हमास जंग

इजराइल और हमास के बीच पिछले आठ महीनों से जंग जारी है. इस बीच हमास ने एक बार फिर इजराइल पर बड़ा हमला कर दिया. चार महीने में पहली बार हमास ने इजराइल पर रॉकेट दागे. तेल अवीव में उसने मिसाइलों की बौछार कर दी. इस हमले के बाद इजराइल में लोग दहशत में आ गए. एयर सायरन बजते ही लोग इधर उधर भागने लगे. हमास ने सेंट्रल इजराइल पर 8 से ज्यादा रॉकेट दागे.

इजराइल के रिहायशी इलाके में रॉकेट गिरे. तेल अवीव के कई घरों से धुंआ उठता दिखा. लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए बंकरों में जा छिपे. बताया जा रहा है कि इजराइल हमास के रॉकेट को इंटरसेप्ट नहीं कर पाया. हालांकि, हमास के इस हमले में किसी को मारे जाने की कोई खबर नहीं है. उधर, इजराइली सेना का कहना है उसने ज्यादातर मिसाइलों को नष्ट कर दिया.

हमास के रॉकेट को इजराइली आयरम डोम ने मार गिराया

आईडीएफ ने बताया कि कुछ मिसाइलों को आयरन डोम एंटी-मिसाइल सिस्टम द्वारा मार गिराया गया और बाकी मिसाइलें खाली इलाके में जा गिरे. खाली इलाके में रॉकेट के गिरने से वहां गड्ढा हो गया. हमास के रॉकेट हमले के बाद इजराइल में हाई अलर्ट कर दिया गया. साइरन बजने लगे. हमास ने राफा बॉर्डर से सेंट्रल और उतरी इजराइल में यह हमला किया गया. एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से अटैक किया गया.

ये भी पढ़ें

4 घंटे बाद ही इजराइल का हमास पर बड़ा पलटवार

हमास के मिसाइल हमले में इजराइल में कई घरों को नुकसान पहुंचा. हमास के अटैक के कुछ ही घंटे बाद इजराइल ने जबरदस्त पलटवार किया. गाजा में ताबड़तोड़ बमबारी की. इजराइली हमले में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. इजराइल ने उत्तरी गाजा में भीषण बमबारी की. इस हमले से राफा में हमास का लॉन्चिंग पैड तबाह हो गया.

राफा से हमास ने इजराइल पर 8 से ज्यादा रॉकेट दागे

राफा हमले पर इजराइली सेना ने बयान जारी कर कहा कि राफा में हमास के ठिकानों पर हमला किया गया. IDF ने बताया कि सेंटर पर हमास के आतंकी मौजूद थे. राफा से हमास ने इजराइल पर 8 से ज्यादा हमले किए गए. हमने हमला करने वाली जगह की पहचान की. आईडीएफ ने कहा कि हमने दो मस्जिदों के पास मौजूद लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया. बता दें कि हमास और इजराइल के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्ध आज तलक जारी है और यह कब तक चलेगा, यह कहमा मुश्किल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …