MP: गर्लफ्रेंड संग जीनी थी ऐश वाली लाइफ… मालिक के घर पर शादीशुदा युवक ने … – भारत संपर्क

0
MP: गर्लफ्रेंड संग जीनी थी ऐश वाली लाइफ… मालिक के घर पर शादीशुदा युवक ने … – भारत संपर्क

चोरी की वारदात का खुलासा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार रात एक व्यापारी के यहां 50 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया था. करैरा पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में इस चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी किए गए माल को बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी करने वाला कोई और नहीं 15 साल से इसी व्यापारी के यहां नौकरी करने वाला युवक है. घर के नौकर ने ही लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी चोर ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की चाह और ऐश वाली लाइफ जीने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बताया की सैफअली उर्फ डबोले शादीशुदा है. आरोपी शादी के बाद छतरपुर की रहने वाली आलिया नाम की युवती को अपना दिल बैठा है. दोनों के बीच प्यार को परवान चढ़े लगभग 5 साल हो चुके हैं. सैफअली उर्फ डबोले अपनी गर्लफ्रेंड आलिया से पांच सालों में कई बार मुलाकात कर चुका है. अब दोनों प्रेमी जोड़े भागकर कहीं और जाकर रहना चाहते थे.
15 साल से मालिक के यहां कर रहा था काम
दोनों युवक-युवती जीवनभर साथ रहना चाहते थे. इसके लिए पैसों की जररूत थी. पैसों की चाह को देखते हुए सैफअली ने अपने मालिक के घर पर ही लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. सैफअली उर्फ डबोले 15 साल से फर्नीचर व्यापारी के यहां काम करता था. नौकर का व्यापारी के घर पर आना-जाना लगा रहता था. इससे उसकी घर की एक-एक चीज के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें

खंडहर में छिपाया चोरी का माल
चोरी की वारदात को लेकर वह अपने ही मालिक के घर की रेकी करने लगा. शनिवार की रात उसने परिवार के सभी सदस्यों के जाने के बाद व्यापरी के सूनसान घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोरी के माल को बैग में भरकर सैफअली ने अपने घर के बगल में खंडरो में छुपा कर रख दिए था. पुलिस ने इस माल को बरामद कर लिया है.
चोरी का ये माल हुआ बरामद
बरामद हुए माल में पुलिस ने 1 सोने का बिछुआ, 1 डायमंड का हार, 1 डायमंड के कान के फूल, 1 डायमंड की अंगूठी, 1 सोने का लौंग, 1 सोने का छोटा हार, 2 कंगन सोने के, 3 सोने की चूड़ी, 2 अंगूठी जनानी सोने की, एक जोड़ी कान के सोने के धागा, 5 चांदी के सिक्के, चांदी की पायले एवं 15 लाख 40 हजार 300 रूपये नगद बरामद किए हैं.
परिवार के साथ खाना खाने गया था परिवार
गणेश नगरिया की कॉलेज रोड पर फर्नीचर की दुकान है. शनिवार रात 9 बजे गणेश नगरिया अपने दोनों बेटों विकास नगरिया, आकाश नगरिया और परिवार के सभी सदस्यों के साथ होटल में खाना खाने गए हुए थे. एक घंटे के भीतर होटल से खाना खाकर परिवार अपने घर पहुंचा था. तभी उन्हें घर के भीतर अलमारी का ताला टूटा हुआ पड़ा मिला था. अलमारी में रखे 15 लाख 35 हजार रुपए और करीब 35 लाख रुपए के जेवरात चोरी हो चुके थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क