LIC की छप्परफाड़ कमाई, हर मिनट में 10.62 लाख का हुआ मुनाफा |…- भारत संपर्क

0
LIC की छप्परफाड़ कमाई, हर मिनट में 10.62 लाख का हुआ मुनाफा |…- भारत संपर्क

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे भी जारी कर दिए हैं. खास बात तो ये है कि एलआईसी को चौथी तिमाही हर मिनट में 10.62 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है. वैसे पिछले साल की समान अवधि में एलआईसी के मुनाफे में सिर्फ 2 ही फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर कंपनी की इनकम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रीमियम में भी बढ़ोतरी हुई है. वैसे सोमवार को एलआईसी के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एलआईसी के चौथी तिमाही में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं.

हर मिनट में 10.62 लाख का मुनाफा

पब्लिक सेक्टर में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का शुद्ध लाभ मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दो फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 13,763 करोड़ रुपये रहा है. बीमा कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. खास बात तो ये है कि इन 90 दिनों में एलआईसी को हर मिनट में 10.62 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है.

इनकम से लेकर प्रीमियम तक में इजाफा

एलआईसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व पित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी. कंपनी की पहले साल की प्रीमियम आय भी मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एलआईसी का शुद्ध लाभ 40,676 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें

शेयर में मामूली तेजी

अगर बात शेयरों की बात करें तो सोमवार को एलआईसी के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार एलआईसी के शेयर में 0.58 फीसदी यानी 6 रुपए की तेजी देखने को मिली और कंपनी का शेयर 1035.80 रुपए पर बंद हुआ. वैसे कंपनी का शेयर सोमवार को 1034.25 रुपए पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1053.95 रुपए पर भी पहुंचा. बीते एक महीने में एलआईसी के शेयर में करीब 6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं 6 महीने में एलआईसी के शेयर में करीब 54 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बीते एक साल में एलआईसी का शेयर 71 फीसदी से ज्यादा एछाल ले चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …