Manipur HSLC 10th Result 2024 घोषित, 93.03% हुए पास, इन स्टेप्स में करें चेक |…

0
Manipur HSLC 10th Result 2024 घोषित, 93.03% हुए पास, इन स्टेप्स में करें चेक |…
Manipur HSLC 10th Result 2024 घोषित, 93.03% हुए पास, इन स्टेप्स में करें चेक

Manipur Hslc 10th Result 2024 DeclaredImage Credit source: getty images

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर (BSEM) की ओर से आज, 27 मई को 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 10वीं में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी किया गया. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट bsem.nic.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. एचएसएलसी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक किया गया था.

सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 84.34 फीसदी, प्राइवेट स्कूल को का 95.93 फीसदी औरसरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का कुल रिजल्ट 92.74 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं थौबल जिले का रिजल्ट सबसे अधिक 99.04 प्रतिशत और जिरीबाम जिले का रिजल्ट सबसे कंम 50.74 फीसदी रहा. लड़कों का रिजल्ट 93.07 प्रतिशत और लड़कियों का कुल93 फीसदी दर्ज किया गया है.

मणिपुर बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 154 केंद्रों पर किया गया था, जिसमें पहाड़ों में 63 केंद्र और घाटी में 91 केंद्र बनाए गए थे. नतीजे जारी होने के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूलों में जाकर मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 19,087 लड़कों और 18,628 लड़कियों सहित कुल 37,715 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एक या दो विषयों में असफल छात्रों को बोर्ड पूरक परीक्षा में शामिल होने का मौका देगा.

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे करें चेक

Manipur HSLC 10th Result 2024 ऐसे करें चेक

  • मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsem.nic.in पर जाएं.
  • यहां HSLC Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

2023 में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 38,127 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें 18,286 लड़के और 18,628 लड़कियां शामिल रहीं. परीक्षा राज्य भर के 158 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सरकारी स्कूलों से कुल 8,130 छात्र, सहायता प्राप्त संस्थानों से 1520 और निजी स्कूलों से 28,477 छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे. पिछले साल रिजल्ट 25 जून को जारी किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लखनऊ की Model Chai Wali के वीडियो ने मचाया तहलका, अदाएं देख पब्लिक बोली- Bigg Boss की…| ITBP Constable Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए 545 पदों पर निकली सरकारी…| ‘काम हो वरना यहीं जान दे दूंगा’… प्रभारी मंत्री के पास रस्सी लेकर पहुंचा … – भारत संपर्क| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ नगर का विजय दशमी उत्सव संपन्न – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सीएम कैंप कार्यालय बना उम्मीदों का आशियाना, मंदाकिनी को सुनने की झुंझलाहट…- भारत संपर्क