Explainer चुनावों के बाद क्यों बढ़ जाते हैं सोने के दाम,…- भारत संपर्क
लोकसभा चुनाव के बाद गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिलती रही है.
दुनिया में अगर किसी असेट्स को सबसे सेफ माना जाता है तो वो गोल्ड है. गोल्ड ने निवेशकों को कभी निराश नहीं किया. अगर बात चुनावी मौसम की करें तो गोल्ड और भी अहम हो जाता है. खासकर तब जब दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में लोग अपने—अपने नेता का चयन वोट डालकर करेंगे. भारत में 2009 से 2019 तक जितने भी लोकसभा चुनाव हुए उसके बाद गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिली है.
जी हां, इसे आप संयोग कहें या फिर कुछ और. साल 2024 में गोल्ड में जिस तरह का मोमेंटम चुनाव के दौरान देखने को मिला, वो 2009 और उसके बाद किसी भी लोकसभा चुनाव में नहीं देखा गया. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2009, 2014 और 2019 की ही तरह 2024 में भी चुनावी नतीजों के बाद गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिलेगी या नहीं? आइए जरा आंकड़ों के हिसाब से समझने की कोशिश करते हैं…
2009 में क्या था गोल्ड का हाल
2009 के लोकसभा चुनाव के बाद गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिली थी. जबकि चुनाव शुरू होने से पहले के महीने में यानी मार्च में गोल्ड के दाम 2.37 फीसदी टूटे थे. अप्रैल के महीने में चुनाव शुरू हुए और गोल्ड 4.16 फीसदी सस्ता हो गया. मई आने के बाद गोल्ड की कीमत में सुधार देखने को मिला और कीमत में 2.90 फीसदी की तेजी आई. जून के महीने में फिर से गोल्ड के दाम गिरे और निवेशकों को 3 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें
जुलाई से गोल्ड की कीमत में उछाल आना शुरू हो गया और कीमतों में 2.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली. ये तेजी नवंबर महीने तक लगातार देखी गई. नवंबर 2019 में गोल्ड ने निवेशकों को 10.37 फीसदी का रिटर्न दिया था. जून के बाद से गोल्ड की कीमत में 3200 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी थी. अगर बात पूरे साल की करें तो गोल्ड ने निवेशकों को 22.42 फीसदी का रिटर्न दिया था.
जब 2014 में चुनाव के बाद हुआ था कमाल
साल 2014 गोल्ड निवेशकों के कुछ खास नहीं रहा था. पूरे साल में निवेशकों को गोल्ड से करीब 18 फीसदी का नुकसान हुआ था. लेकिन चुनाव के बाद गोल्ड ने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मई में चुनाव के नतीजे आने के बाद गोल्ड ने जून के महीने में निवेशकों को 8 फीसदी का रिटर्न दिया था.
जबकि जुलाई के महीने में ये रिटर्न काफी मामूली रहा था. इन दो महीनों का रिटर्न इसलिए भी अहम था क्योंकि उसके बाद नवंबर तक गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली थी. जुलाई के बाद से नवंबर तक गोल्ड के दाम में करीब 10 हजार रुपए तक की गिरावट आई थी. वहीं जून से पहले यानी चुनाव के दौरान और उससे पहले गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही थी.
2019 चुनाच के बाद सोने में आया था उबाल
साल 2019 के चुनाव के बाद गोल्ड ने 2014 के मुकाबले बेहतर रिटर्न दिया. खास बात तो ये है कि गोल्ड ने पूरे साल में निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया था. जरा इसे आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं. चुनाव से पहले फरवरी और मार्च के महीने में गोल्ड में गिरावट देखी गई थी. दोनों महीने में क्रमश: 1.68 फीसदी और 5 फीसदी की गिरावट आई. चुनाव के दौरान यानी अप्रैल और मई के महीने में गोल्ड में 0.12 फीसदी और 3.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
इसका मतलब है कि इन चार महीनों में गोल्ड के दाम में करीब 4 हजार रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी थी. चुनाव नतीजों के बाद गोल्ड के दाम में लगातार तीन महीने तक तेजी आई. जून में गोल्ड 2.75 फीसदी उछला. जुलाई में गोल्ड की कीमत में 10.08 फीसदी की तेजी देखने को मिली और अगस्त के महीने में गोल्ड के दाम 13.46 फीसदी उछल गया था. इन तीन महीनों में गोल्ड की कीमत में 10 हजार रुपए से ज्यादा का उछाल आया था.
क्या 2024 के चुनाव के बाद भी आएगी तेजी?
साल 2024 में बीते 5 महीनों में गोल्ड ने निवेशकों को 17.78 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जनवरी और फरवरी के महीने को छोड़ दिया जाए तो गोल्ड के दाम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल चुका है. मार्च के महीने में गोल्ड ने निवेशकों को अब 8.17 फीसदी का रिटर्न दिया है. अप्रैल में 4.05 फीसदी फीसदी की तेजी देखने को मिली है. मई के महीने में अब तक गोल्ड ने निवेशकों 5.72 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. अब सभी की नजरें इस ओर हैं कि क्या चुनाव के बाद गोल्ड की कीमत में उछाल देखने को मिलेगा या नहीं? जानकारों की मानें तो गोल्ड की कीमत में तेजी जारी रह सकती है.
गोल्ड की कीमत में तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर गोल्ड के दाम 363 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि दाम 71,619 रुपए प्रति दस ग्राम हो चुके है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान की कीमत 71,697 रुपए गोल्ड के दाम हाई पर पहुंच गए. मई के महीने में गोल्ड की कीमत में 1,282 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है.