पंचवटी स्कूल का बोर्ड परीक्षा  में परिणाम रहा उत्कृष्ट- भारत संपर्क

0
पंचवटी स्कूल का बोर्ड परीक्षा  में परिणाम रहा उत्कृष्ट- भारत संपर्क

पंचवटी हायर सेकेंडरी स्कूल समीप हाईकोर्ट बिलासपुर सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10वीं में 78प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 83 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।

कक्षा 10वीं में वैभव केशरवानी ने 70 प्रतिशत अंक अर्जित किये। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफल विद्यार्थियों में कु. आलिया परवीन, मनीष तांडी, तनमय यादव, स्तुति मसीह, आर्यन देवांगन, अंकित यूसुफ व अनीश भास्कर हैं। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में केशव प्रसाद साहू ने 75 प्रतिशत, कु श्रेया गुप्ता ने 73 प्रतिशत, कु. अर्चिशा चक्रवर्ती ने 70 प्रतिशत, अनीश यादव ने 69 प्रतिशत, कु. नियति देवांगन ने 68 प्रतिशत, कु. ज्योति गिरी ने 65 प्रतिशत, संस्कार राठौर 63 प्रतिशत, अनुराग आनंद 62 प्रतिशत अंक अर्जित किये।
कक्षा 12वीं की कु. चिन्मयी निर्मलकर, आदित्य गुरुदीवान, कु. अदिति साव, धनंजय प्रजापति, अध्ययन सरकार, मानस भट्टाचार्य, कु. अक्षरा वर्मा, कु. श्रुति चौबे, प्रिंस कुर्रे, मानव सिंह ठाकुर ने सफलता प्राप्त की। संचालक जितेन्द्र पाल सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। स्कूल में नए सत्र 2024-25 के किये एड्मिसन प्रारंभ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क| पूर्णिया में ठेकेदार ने खोदा ‘मौत का गड्ढा’, पानी में डूबकर 5 लोगों की मौत;…| 6,6,6,6,6… 23 साल के बल्लेबाज ने मचाई ऐसी मार, एक ओवर में ही बना लिए आधे … – भारत संपर्क| सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क