Sarangarh News: 12 लाख रुपये खोए हुए 61 मोबाइलों को बरामद कर एसपी…- भारत संपर्क


सारंगढ़। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गुम मोबाइलों को रिकवर करने के लिए विशेष अभियान चलाया और इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों और चौकी क्षेत्रों से गुम हुए 61 नग मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता हाथ लगी है।
रिकवर किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 12 लख रुपए बताई गई है आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाइलों को वापस पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे में मुस्कान लौट आई और सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के प्रति उन्होंने आभार भी जताया।
CEIR Portal (Central Equipment Identity Register) का प्रारभ वर्ष 2023 में दूरसंचार विभाग द्वारा गुम / चोरी हुए मोबाईल का पता लगाने हेतु किया गया है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाकर सभी थाना / चौकी प्रभारियों को गुम मोबाईल रिकवर करने हेतू निर्देशित किया गया था जो थानों के सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं थाना स्टाफ द्वारा गुम हुए मोबाईल को साइबर सेल सारंगढ-बिलाईगढ़ के सहयोग से विभिन्न स्थानों से पतासाजी कर कुल 61 नग मोबाईल (कीमती लगभग 12 लाख रु )को बरामद किया।