लू लगने के कारण बेहोश होने के चलते रेस्क्यू कर कानन पेंडारी…- भारत संपर्क

इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। पारा 45 डिग्री के भी पार चला गया है । ऐसे में इंसानों के साथ वन्य जीव जंतु भी इससे प्रभावित हो रहे हैं । कटघोरा वन मंडल के एतमा नगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोनकोना के जंगलों में एक तेंदुआ बेहोश मिला था। पशु चिकित्सकों के अनुसार उसकी यह स्थिति लू की चपेट में आने के कारण हुई जिससे ट्रेंकुलाइज गन से रेस्क्यू कर इलाज के लिए कानन पेंडारी लाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद तेंदुए का जू में पोस्टमार्टम किया गया और अधिकारियों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बताया जा रहा है की मृत तेंदुआ नर था और उसकी उम्र करीब 3 साल थी। तेंदुआ जैसे सख्त और बड़े जानवर भी तेज गर्मी सहन नहीं कर पा रहे हैं। वैसे पिछले 9 दिनों के अंदर कटघोरा वन मंडल में तेंदुए की यह दूसरी मौत है। इससे पहले चैतमा वन परीक्षेत्र के राहा जंगल में जहर देकर तेंदुए को मार दिया गया था, जिस मामले में तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार भी किया है।
error: Content is protected !!