उड़ान द्वारा आयोजित मास्टर एजुकेशन क्लास में इंटरनेशनल मेकअप…- भारत संपर्क

0
उड़ान द्वारा आयोजित मास्टर एजुकेशन क्लास में इंटरनेशनल मेकअप…- भारत संपर्क




उड़ान द्वारा आयोजित मास्टर एजुकेशन क्लास में इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट और बिजनेस कोच बिजल गड़ा ने दिए टिप्स – S Bharat News























27 मई 2024 लखीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में भव्य रूप से मास्टर एजुकेशन क्लास सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जो की नई उड़ान फाउंडेशन का उद्देश्य रहता है कि सभी महिलाओं को एजुकेट और सशक्त बनाकर उन्हें अपने करियर में नए मुकाम तक पहुंचाना जिसमें इस बार इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट और बिजनेस कोच बिजल गड़ा को 27 में बिलासपुर छत्तीसगढ़ एजुकेशन और बिजनेस तकनीक के लिए मुंबई से बुलाया गया था जिसे ऑर्गेनाइजर किया नई उड़ान फाउंडेशन की डायरेक्टर उषा शर्मा जी और पूरी टीम की कड़ी मेहनत से यह एजुकेशन मेकअप वर्कशॉप और ब्राइडल कंपटीशन और अवार्ड शो संपन हुआ जिसमें 400 से 500 ब्यूटीशियन और महिलाओं ने चढ़ बड़के पार्टिसिपेट किया और इस शानदार इवेंट का हिस्सा बने जिस तरह से नई उड़ान फाउंडेशन महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम करती हैं जिससे सभी महिलाएं लाभान्वित हो रही है और अपने आत्मविश्वास और रोजगार के प्रति आगे बढ़ा रही है इस इवेंट को सपोर्ट किया नई उड़ान फाउंडेशन की टीम आरती शुक्ला ,ज्योति राव ,गोदावरी खत्री ,आरुषि परिहार ,मीनाक्षी सोनी, श्वेता राजपूत और इस इवेंट के मुख्य अतिथि थे बिंदु सिंह कुशवाहा डायरेक्टर होटल रीति reewaj, योग गुरु. सोशल वर्कर बिलासपुर और डॉ ज्योति सक्सेना सोशल वर्कर बिलासपुर और नीरा प्रधान प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बिलासपुर और पूनम शुक्ला भाजपा कार्यकर्ता बिलासपुर इस शानदार इवेंट को सफलतापूर्वक सफल बनाने के लिए इन अतिथि गढ़ का काफी सम्मान करते हुए उनको बहुत दिल से बधाई देता है और आगे के लिए भी अपेक्षित रहता है कि हम महिलाओं को सशक्त व प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम कर करके विदेश की तकनीक व बाहर चल रहे प्रेक्टिस को शहर स्तर पर बिलासपुर में लेकर आएंगे और जन-जन को जागरूक करके उनको उनके पैर पर खड़ा करेंगे वह उनको प्रोत्साहित करेंगे ।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| जिले के वीर शहीद वीरेंद्र कैवर्त की उपेक्षा से पूर्व सैनिको…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क