रफाह में इजराइल का ताबड़तोड़ हमला, अब तक 37 लोगों की मौत | More than three dozen… – भारत संपर्क

0
रफाह में इजराइल का ताबड़तोड़ हमला, अब तक 37 लोगों की मौत | More than three dozen… – भारत संपर्क
रफाह में इजराइल का ताबड़तोड़ हमला, अब तक 37 लोगों की मौत

रफाह में इजराइल की ओर से किए गए हमले के बाद खंडहर पड़ा घर

इजराइल की ओर से रफाह शहर पर हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है. इजराइल की ओर से यह हमला सोमवार रात और मंगलवार की रात को किया गया. रफाह वह इलाका है जहां कुछ दिन पहले विस्थापित फलस्तीनियों के शिविर में आग लग गई थी. इजराइली सेना ने कहा है कि रविवार को विस्थापितों के शिविर में लगी आग संभवतः फिलिस्तीनी आतंकवादियों के हथियारों से हुए दूसरे विस्फोटों के कारण लगी होगी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की घटना के संबंध में इजराइल की शुरुआती जांच रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई. सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि आग लगने के कारण की अभी भी जांच की जा रही है, लेकिन हमास के दो वरिष्ठ आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए हमले से आग लगने की संभावना कम है क्योंकि इस दौरान बहुत छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.

आग लगने की घटना में गई थी 45 लोगों की जान

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की घटना में 45 लोगों की मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिणी गाजा नगर में लड़ाई तेज हो गई है. इजराइल की ओर से मई में हमले की शुरुआत से रफह से 10 लाख लोग भाग गए जिनमें से ज्यादातर लोग इजराइल और हमास की जंग की वजह से पहले ही विस्थापित हो चुके हैं और वे युद्ध से तबाह इलाकों में शिविरों में शरण ले रहे हैं.

रफाह में पूर्ण हमले के खिलाफ चेतावनी

अमेरिका और इजराइल के अन्य सहयोगियों ने रफाह में पूर्ण हमले के खिलाफ चेतावनी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा है कि ऐसा करना सीमा लांघना होगा और ऐसे हमले के लिए हथियार देने से इनकार कर दिया था. अंतरराष्ट्रीय अदालत ने इजराइल से शुक्रवार को रफह पर हमला रोकने को कहा था. हालांकि उसके पास अपने आदेश को लागू कराने की कोई शक्ति नहीं है.

रफाह जाएंगे इजराइल के सैन्यकर्मी

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे बढ़ने का संकल्प लेते हुए कहा है कि हमास को खत्म करने और सात अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने के लिए उनके सैन्यकर्मी रफाह जाएंगे. नया हमला उसी इलाके में किया गया है जहां रविवार रात को हमास के एक कथित परिसर को निशाना बनाया गया था. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, उस हमले से विस्थापित फलस्तीनियों के एक शिविर में आग लग गई थी जिसमें कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई थी. इसे लेकर दुनियाभर में गुस्सा देखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क