हेमू नगर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराया, पिछले 7…- भारत संपर्क

0
हेमू नगर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराया, पिछले 7…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

एक सप्ताह से जारी सुधार कार्य

एक तरफ पारा चढ़ता चला जा रहा है। आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। दिन में तो क्या रात में भी लू चल रही है और ऐसे में बिलासपुर के कई क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बताया जाता है लेकिन हालात यह है कि यहां अभी भी ठीक से जलापूर्ति तक संभव नहीं। हर साल यह समस्या आती है लेकिन इसके निदान के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती।

पिछले 7 दिनों में नहीं बदला जा सका एक मोटर पम्प

बिलासपुर के सबसे बड़े वार्ड में से एक हेमू नगर की भी स्थिति अलग नहीं है , यहां शंकर नगर में स्थित एकमात्र पानी टंकी से पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है, जो की गर्मी के इस मौसम में पर्याप्त नहीं होती । वार्ड में कई जगह बोर भी है लेकिन गर्मी आते ही बोर भी हांपने लगते हैं। पिछले 7 दिनों से हेमू नगर के तहसीलदार गली में पानी की सप्लाई बंद है। दरअसल यहां बंधवा तालाब के सामने स्थित बोरवेल का मोटर जल गया है। हैरानी की बात यह है कि 7 दिनों में भी इसे दुरुस्त नहीं किया जा सका। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और जल विभाग के कर्मचारियों की अकुशलता के साथ संसाधनों की कमी आड़े आ रही है । पता चला कि यहां बोरवेल का मोटर जल गया है लेकिन नगर निगम के पास नया मोटर नहीं है तो वहीं बोरवेल में पुराने पाइप डाले जा रहे हैं जिसकी कभी चूड़ी खिसक रही है तो कभी कुछ और हो रहा है। रोज मजदूर आते हैं काम करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती। इस बीच इलाके में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई, इसमें भी मारामारी की स्थिति देखी गई ।

पानी के लिए मचा हाहाकार

मंगलवार को भी दिन भर यहां मजदूर काम करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वार्ड पार्षद अशोक विधानी ने जोन कमिश्नर से बातचीत में गुस्सा जाहिर करते हुए चेतावनी दी है कि अगर बुधवार तक पंप ठीक नहीं हुआ तो फिर जोन कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पिछले 7 दिनों से बोर खराब होने के चलते यहां घरों में एक बूंद पानी नहीं आ रहा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि टंकी से पानी आना तो कब का बंद हो चुका है । पूरा क्षेत्र बोर के भरोसे ही है जिसमें खराबी आने पर हमेशा यही स्थिति होती है। तहसीलदार गली प्रवेश मार्ग पर एक पंप मौजूद है जिस पर पूरा क्षेत्र आश्रित है। दूसरा पंप दुर्गा पंडाल मैदान में है जिससे इलाके के कुछ घरों में सप्लाई हो पा रही है ।

क्या है समस्या

ऐसा नहीं है कि पूरे हेमू नगर में ही जल संकट है। कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर पर्याप्त पानी सप्लाई है। खासकर सिंधी मोहल्ले और विधानी चौक के आसपास पानी की कोई कमी नहीं है, लेकिन जैसे-जैसे टंकी से दूरी बढ़ती है समस्या भी बढ़ती जाती है। वर्तमान में तहसीलदार गली, सांई मंदिर , कलचुरी स्कूल के पास के इलाके में भीषण जल संकट है।
बीते वर्षों में बताया जाता था कि गर्मी के दिनों में भूमिगत जल नीचे चला जाता है इसलिए टंकी पूरी तरह भर नहीं पाता, जिस कारण से समस्या आती है। विश्वास दिलाया गया था कि इस वर्ष अमृत मिशन योजना के तहत टंकी भरने से इस समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा , लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब भी भी टेल एरिया तक पानी नहीं पहुंच पा रहा।

असल में होता यह है कि जब टंकी भरता है तो शुरू के कुछ मिनट तक तो टेल एरिया तक प्रेशर की वजह से पानी पहुंच जाता है लेकिन जैसे ही टंकी खाली होने लगता है तो टेल एरिया तक पानी नहीं पहुंच पाता। तो वहीं जिन क्षेत्रों में बोर नहीं है वहां समस्या और विकराल हो जाती है। जैसा कि कलचुरी स्कूल के आसपास के क्षेत्र में है। यहां भी पिछले करीब एक महीने से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है। दरअसल विशालकाय हेमू नगर में कम से कम दो और पानी टंकी की आवश्यकता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की नाकामी है कि वह अब तक यह नहीं कर पाए। हेमू नगर में तो डबल क्या ट्रिपल इंजन की सरकार रही है। केंद्र, राज्य से लेकर निगम और वार्ड में भी भाजपा का ही दबदबा रहा है। इसके बावजूद आज तक जल संकट का स्थाई निराकरण नहीं किया जा सका। यहां कम से कम दो पानी टंकी बनाने की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और रामकृष्ण मंदिर परिसर में पानी टंकी के लिए पर्याप्त जगह है। अगर इन दो क्षेत्र में पानी टंकी का निर्माण होता है तो पूरे इलाके की समस्या समाप्त हो सकती है, लेकिन इसके लिए जनप्रतिनिधियों में इच्छा शक्ति नजर नहीं आ रही।

दावे हुए फेल

दावा किया जा रहा था कि अमृत मिशन के शुरू होते ही वार्ड के सभी पंप बंद कर दिए जाएंगे, जिससे कि भूमिगत जल का दोहन ना हो। वर्तमान में पंप चालू होने के बाद भी पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, सोचिए ऐसे में अगर पंप बंद कर दिया जाए तो क्या स्थिति होगी।

क्या है समाधान

बिलासपुर नगर निगम को चाहिए कि पहले हेमू नगर में दो तीन और पानी टंकी का निर्माण किया जाए इसके बाद ही कोई और फैसला ले या फिर हेमू नगर में कम से कम 10 और नए बोर किया जाए, तभी समस्या का स्थाई निराकरण हो पाएगा। टंकी में सप्लाई के दौरान प्रेशर बना रहे इसके लिए सप्लाई के साथ-साथ टंकी भरने का क्रम भी जारी रखना चाहिए , ताकि पूरे समय एक जैसा प्रेशर बना रहे। साथ ही नगर निगम को स्पेयर में अतिरिक्त मोटर आदि रखना होगा, ताकि खराबी आने पर उसे तत्काल बदला जा सके।

जल संकट से प्रभावित तहसीलदार गली के लोगों ने बताया कि तहसीलदार गली , केंवट पारा, गोड़पारा के करीब 45 परिवारो के घर में एक बूंद पानी नहीं आ रहा। ना तो पीने का पानी है, ना नहाने और अन्य काम के लिए। भीषण गर्मी में कूलर तक में डालने को पानी नहीं है। लोग रेलवे कॉलोनी और दूसरे क्षेत्र से पानी लाकर काम चला रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर यह भी कहा कि अब तक पार्षद भी इसे लेकर खास रुचि नहीं दिखा रहे थे लेकिन लोगों के बढ़ते गुस्से के बाद उन्होंने मंगलवार को निगम के अधिकारियों से बातचीत की और अपना पक्ष रखा।
कुल मिलाकर इस असहनीय गर्मी में बिना पानी के किसी का जीवन यापन कैसे हो सकता है, यह कल्पना भी सिहरन पैदा करती है, लेकिन बिलासपुर के अधिकांश क्षेत्रों में यह समस्या प्रत्यक्ष तौर पर है। मंगलवार को पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भी कई वार्डो का दौरा कर प्रशासन को आड़े हाथों लिया और इसे भाजपा सरकार की नाकामी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क