Raigarh News: कार सवार ने छात्र छात्राएं और शिक्षिका को मारी…- भारत संपर्क


रायगढ़ । नगर पंचायत पुसौर के प्राथमिक विद्यालय बोरोडिपा के छात्र छात्राएं अपने शिक्षिका देवमति भोय के साथ समर कैंप से वापस लौट रही थी. इसी दौरान बोरोडिपा चौक में कार चालक ने इन बच्चों के इस टोली को ठोक दिया जिसके कारण घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई। घायल बच्चों व शिक्षिका को स्थानीय लोगों की मदद निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बच्चो को साधारण चोंट आई है वही शिक्षिका देवमति भोई की सर पर चोंट आने के कारण उसे रायगढ़ अपेक्स अस्पताल रिफर किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल ने बताया कि मैडम की हालत में सुधार हो रहा है वही चार बच्चे जिन्हे मामूली चोंट आई है उन्हे प्राथमिक चिकित्सा के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच कर लापरवाह कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।