बिलासपुर में 15 मिनट के भीतर दो जगह चेन स्नेचिंग की घटनाएं,…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में 15 मिनट के भीतर दो जगह चेन स्नेचिंग की घटनाएं,…- भारत संपर्क




बिलासपुर में 15 मिनट के भीतर दो जगह चेन स्नेचिंग की घटनाएं, पुलिस ने पीछा कर लुटेरों को पकड़ा – S Bharat News























बिलासपुर में एक ही दिन करीब 15 मिनट के भीतर दो जगह पर चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो गई। मंगलवार शाम राजकिशोर नगर में बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया। महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक लुटेरे राजकिशोर नगर से तोरवा पुल की ओर भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर ही रही थी कि इन लुटेरों ने गुम्बर पेट्रोल पंप के सामने एक महिला के गले से भी सोने का चैन छिनने का प्रयास किया लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए एक लुटेरे का हाथ पकड़ लिया ।महिला की पकड़ के चलते युवक चलती बाइक से गिर गए । इस झूमाझटकी में महिला भी घायल हुई लेकिन फिर भी दोनों लुटेरे भागने में कामयाब हुए, लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने उनका पीछा किया और लुटेरे को देवरी खुर्द के पास से पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों लुटेरे पत्थल गांव के रहने वाले हैं। इधर इस घटना में घायल हुई महिला को इलाज के लिए अपोलो में भर्ती किया गया है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी कि लुटेरे कौन है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कल्याण आश्रम के बैनर तले सन्ना में धूम धाम से मनाया गया सरहुल सरना पूजा,…- भारत संपर्क| राहुल के लिए बागी हुए RCB फैंस, हार भी गए, घमंड भी टूटा, देखें VIDEO – भारत संपर्क| मरीजों के साथ भेदभाव कर रहा AI, गरीबों को सलाह- न करवाएं MRI और CT Scan – भारत संपर्क| शाहरुख की King पर Fake न्यूज की बहार, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद झूठ की ऐसे निकाल… – भारत संपर्क| पहले नक्सलियों को किया ठीक, अब तहव्वुर राणा को लाए वापस, जानिए कौन हैं IPS आशीष…