सीतामढ़ी: घर में घुसा, पिता के सामने बेटे को उठा ले गया… विरोध करने पर…

0
सीतामढ़ी: घर में घुसा, पिता के सामने बेटे को उठा ले गया… विरोध करने पर…
सीतामढ़ी: घर में घुसा, पिता के सामने बेटे को उठा ले गया... विरोध करने पर चलाई गोली

पिता के सामने से बेटे को किया अगवा

बिहार के सीतामढ़ी के बैरगनिया से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बदमाशों ने एक किशोर को अगवा कर गोलीबारी की और फरार हो गए. यहां एक पिता की आंखों के सामने उसके बेटे को बदमाशों ने अगवा कर लिया. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. युवक के पिता ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. इस पूरी वारदात के बाद से इलाके में सनसनी है.

बिहार के बैरगनिया में स्थानीय थाना क्षेत्र के चकवा पंचायत अंतर्गत सतपुरवा गांव से बदमाशों ने एक किशोर को अगवा कर गोलीबारी की और वह भाग निकले. युवक के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. चकवा पंचायत के सतपुरवा वार्ड-1 निवासी मो.अनवारुल हक ने थाने में आवेदन देकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है.

घर के दरवाजे पर दी दस्तक, फिर की गोलीबारी

पीड़ित के पिता ने बताया कि सोमवार की रात तकरीबन 1.45 बजे उनके घर के दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी और उन्हें चाचा कहकर घर से बाहर बुलाया. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि बाहर 5-6 लोगों को खड़े थे. उसमें से कुछ बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए हक को जबरन ले जाने का प्रयास किया, लेकिन हक किसी तरह हाथ छुड़ाकर भाग निकले.

बेटे को उठा ले गए आरोपी

इसी बीच बदमाशों ने उनके 15 साल के बेटे जैद को घर से बाहर निकाल लिया और घसीटते हुए उसे अपने साथ ले गए. इस दौरान बदमाशों ने काफी गोलीबारी भी की. पीड़ित हक ने आवेदन में लिखा है कि उनका अख्तर मियां, असलम मियां और अनवर मियां नाम के लोगों से जमीनी विवाद हो गया था. इसको लेकर ग्राम कचहरी सहित अंचल कार्यालय को आवेदन दिया गया था.

ज़मीनी विवाद का हो सकता है मामला

बावजूद ये लोग उनकी जमीन पर घर बना चुके हैं. इस बारे में पूछने पर इन लोगों ने उनसे गाली-गलौज और मारपीट की. मो.अनवारुल ने दावा करते हुए कहा है कि इन लोगो ने ही उनके बेटे को अगवा कर लिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम को यहां आधा दर्जन से ज्यादा खोखे बरामद मिले हैं. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

(रिपोर्ट- कुमार संतोष/सीतामढ़ी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क| मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी” का मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क