संरक्षा के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु 2 संरक्षा प्रहरियों…- भारत संपर्क

0
संरक्षा के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु 2 संरक्षा प्रहरियों…- भारत संपर्क




संरक्षा के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु 2 संरक्षा प्रहरियों को मंडल रेल प्रबंधक  प्रवीण पाण्डेय ने संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित – S Bharat News























संरक्षित रेल परिचालन, बिलासपुर मंडल की पहली प्राथमिकता है । इसके लिए नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । साथ ही उत्कृष्ट कार्य करते हुये संरक्षा सुनिश्चित करने में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित करने हेतु संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में विगत दिनों कलमीटार – करगी रोड सेक्शन में ट्रेन के परिचालन के दौरान पेंड्रारोड के लोको पायलट श्री नंदलाल प्रसाद एवं बिलासपुर के सहायक लोको पायलट श्री धीरज कुमार ने इंजन के निचले भाग से धुआँ निकलते देखा | इसकी त्वरित सूचना अपने इंचार्ज को दिया तथा ट्रेन को अगले स्टेशन सलकारोड में खड़ा किया | इस प्रकार इनके सतर्कता व सूझबूझ से संभावित दुर्घटना टली | इस संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए इन्हे संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया ।
आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इन दोनों संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी उत्कृष्ट सराहनीय व संरक्षित भरे कार्य की प्रशंसा की गई तथा इसी उत्साह के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन उपस्थित थे |


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क| युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| WhatsApp पर आई ये फोटो खाली कर देगी बैंक अकाउंट, हैक हो जाएगा सोशल मीडिया! – भारत संपर्क| टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क