शिमला मनाली ही नहीं, छुट्टी मनाने के लिए इन ठंडी जगहों को भी करें एक्सप्लोर |…

0
शिमला मनाली ही नहीं, छुट्टी मनाने के लिए इन ठंडी जगहों को भी करें एक्सप्लोर |…
शिमला मनाली ही नहीं, छुट्टी मनाने के लिए इन ठंडी जगहों को भी करें एक्सप्लोर

भारत के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉटImage Credit source: pexels

बढ़ती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग ठंडी जगहों पर छुट्टी मनाना पसंद करते हैं. ऐसे में लगभग हर कोई शिमला, मनाली जैसी जगहों पर जाना चाहता हैं. दरअसल, ये जगहें दिल्ली से बेहद पास हैं इस वजह से यहां पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगता है इसलिए भी ज्यादातर पर्यटक इन जगहों पर घूमना पसंद करते हैं. जाहिर सी बात है कि अगर आप ऑफिस में काम करते हैं तो आपको ज्यादा छुट्टी नहीं मिलती होगी इसलिए आप अपना समय बचाने के साथ ट्रिप एंज्वॉय करना चाहते हैं तो इन ठंडी जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें.

शिमली, मनाली उत्तर भारत का एक पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है लेकिन इसके अलावा और भी कुछ ऐसी जगहें हैं जो अपने ठंडे वातावरण के लिए मशहूर हैं. आइए जानते हैं शिमला, मनाली के अलावा आप किन ठंडी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

1.मुन्नार, केरल

मुन्नार एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो खूबसूरती के मामले में किसी अन्य हिल स्टेशन से कम नहीं है. मुन्नार तीन नदियों के बीच बसा एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां मनमोहक नजारों के साथ आप कई सारी एडवेंचर एक्टविटीज भी कर सकते हैं. यहां का तापमान अक्सर 19 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहता है जिस वजह से भी यह गर्मी में पर्यटकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है.

2.तवांग, अरूणाचल प्रदेश

तवांग अपने प्राकृतिक नजारों के लिए मशहूर है, यहां का तापमान 05 से 22 डिग्री सेल्सियस तक ही रहता है. 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह एक खूबसूरत शहर है जो अपने मन मोहक पहाड़ और शांत झीलों के लिए मशहूर है. यहां के बौद्ध मठ भी काफी मशहूर हैं, याक की सवारी, पहाड़ और नदियों के किनारे बने खूबसूरत होटल पहली नजर में आपका मन मोह लेंगे.

3.कूर्ग, कर्नाटक

कूर्ग एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. गर्मी के दिनों में यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है. यहां आप दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत और पॉपुलर झरने भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा मदिकेरी किला, ताडियनडामोल चोटी और पुष्पगिरी वन्यजीव अभयारण्य जैसे पर्यटन स्थल भी आकर्षण का केंद्र हैं.

4.ठियोग, हिमाचल प्रेदेश

परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए ठियोग एक बेहतरीन जगह है, ठंडी हवा और खूबसूरत पहाड़ इस जगह को बेहद आकर्षक बना देते हैं. इतना ही नहीं ठियोग अपने पांच घाटों के लिए भी प्रसिद्ध है जिसमें प्रेम घाट, राही घाट, देवरी घाट, बागघाट और जानोघाट शामिल है. गर्मी के दिनों में यहां का तापमान 15 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क