उज्जैन: बकरीद से पहले बकरों की लूट… कंजर गिरोह हुआ एक्टिव, ट्रक पर बोला ह… – भारत संपर्क

0
उज्जैन: बकरीद से पहले बकरों की लूट… कंजर गिरोह हुआ एक्टिव, ट्रक पर बोला ह… – भारत संपर्क

कंजर गिरोह के सदस्य सात बकरे लूट ले गए.
बकरीद के त्योहार से पहले बकरे लूटने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. ऐसे ही एक गिरोह ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में बकरों से भरे ट्रक पर धावा बोल दिया. कंजर गिरोह के लोग ट्रक पर सवार चालक-क्लीनर समेत चार लोगों को पीटकर सात बकरे लूट ले गए. हाइवे पर बकरों की लूट की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने ट्रक में सवार घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कंजर गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस थे. वह सभी बाइकों पर सवार थे. ट्रक पर चढ़कर उन्होंने पहले ट्रक के पीछे बैठे क्लीनर से मारपीट की. फिर आगे ड्राइवर और दो लोगों को पिटाई कर घायल कर दिया. घटना उज्जैन के आगर रोड पर अंजाम दी गई. जिन बकरों को गिरोह के सदस्य लूट कर ले गए उनकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.
मुंबई जा रहे थे बकरे
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि सुबह उज्जैन से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित घटिया और राघवी के बीच एक ट्रक 40 बकरों को भरकर राजस्थान से मुंबई की ओर जा रहा था. इन सभी बकरों को मुंबई ले जाया जा रहा था. अज्ञात कंजर गिरोह के लोग घटिया और राघवी के बीच इस ट्रक के पीछे पड़ गए. वह इस चलते ट्रक पर चढ़ गए.
ये भी पढ़ें

क्लीनर ने टोका तो फोड़ दिया सिर
ट्रक में राजस्थान के बूंदी का रहने वाला ट्रक का क्लीनर मोनू बैठा हुआ था. उसने गिरोह के लोगों को बकरा चुराते देख उन्हें चोरी से रोकने की कोशिश की. इस पर गिरोह के लोगों ने उसका सिर फोड़ दिया और उसके पैरों में चाकू मार दिए. मोनू को गंभीर रूप से घायल करने के बाद कंजर गिरोह के लोगों ने ट्रक के ड्राइवर पंकज और दो अन्य राहुल और सुदामा के साथ मारपीट की. वह ट्रक से 7 बकरे चुरा कर ले गए. जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है.
कंजर गिरोह के 7 सदस्यों ने किया हमला
घायल क्लीनर मोनू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मोनू ने बताया कि उनके ट्रक पर कंजर गिरोह के लगभग सात लोगों ने हमला किया था. ट्रक में वह चार लोग थे, वह पीछे की ओर बैठा था. राहुल और सुदामा ड्राइवर पंकज के साथ आगे बैठे हुए थे. जब कंजर गिरोह ने हमला किया तो कुछ देर तो मोनू उन्हें रोक पाया लेकिन बाद में कंजरों ने मोनू और अन्य लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…| SSMB29: महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ी फिल्म से जुड़ा हॉलीवुड कनेक्शन!… – भारत संपर्क| LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क| दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश के आसार, UP-बिहार से लेकर बंगाल तक अलर्ट,…| ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क