स्टीलहेड बंकर, अंडरग्राउंड केबल…LoC पर चीन की मदद से ऐसे जाल बिछा रहा पाकिस्तान |… – भारत संपर्क

0
स्टीलहेड बंकर, अंडरग्राउंड केबल…LoC पर चीन की मदद से ऐसे जाल बिछा रहा पाकिस्तान |… – भारत संपर्क
स्टीलहेड बंकर, अंडरग्राउंड केबल...LoC पर चीन की मदद से ऐसे जाल बिछा रहा पाकिस्तान

शहबाज शरीफ और शी जिंपिंग

पाकिस्तान और चीन के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं. अब चीन LoC पर भी पाक के साथ रक्षा सहयोग बढ़ा रहा है. बीते तीन सालों में चीन और पाकिस्तान के बीच LoC पर कई डेवलपमेंट देखे गए हैं. जिसमें स्टीलहेड बंकर, अंडरग्राउंड केबल, कम्युनिकेशन टावर और मानव लड़ाकू हवाई उपकरणों तैनाती शामिल है.

PTI की खबर के मुताबिक, छोटी और मध्यम ऊंचाई पर लक्ष्य का पता लगाने की कैपेबिलिटी को बढ़ाने के लिए चीनी मूल के उन्नत रडार सिस्टम, जैसे JY और HGR सीरीज को तैनात किया जा रहा है. जिसकी वजह से पाकिस्तान सेना और वायु रक्षा इकाइयों को महत्वपूर्ण खुफिया सहायता मिल रही है.

पाक सीमा पर चीनी तोपों की तैनाती

भारत-पाक सीमा LoC पर चीनी कंपनियों द्वारा बनाई गई 144 MM होवित्जर तोप एसएच-15 की मौजूदगी भी देखी गई है. चीन के इस कदम को भारत के खिलाफ पाक की सुरक्षा मजबूत करने और आपसी रिश्ते मजबूत बनाने के तौर देखा जा रहा है. साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चल रहे CPEC को लेकर किए गए चीनी निवेश की सुरक्षा की कोशिशों के तौर पर भी इसको लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

अधिकारियों ने ये भी बताया कि 2014 की तरह चीनी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को LoC पर नहीं देखा गया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट से पता चला है कि चीनी सैनिक और इंजीनियर LoC पर स्टीलहेड बंकरों समेत कई बुनियादी ढांचों का निर्माण कर रहे हैं. साथ ही LoC पार लीपी घाटी में सुरंग का निर्माण जिसको काराकोरम राजमार्ग से जोड़ने वाली सड़क बनाने के सबूत मिल रहे हैं.

भारत की बड़ी चिंता

भारतीय सेना इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन खुफिया एजेंसियां कथित तौर पर घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रही हैं. इलाके में मौजूद सैन्यकर्मियों की मौजूदगी ने चिंता बढ़ा दी है, भारत ने पहले भी PoK के गिलगित और बाल्टिस्तान इलाकों में चीनी गतिविधियों पर आपत्ति जताई थी. अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि तनाव जारी रहने के बावजूद भारत सतर्क है और सीमा पार से किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क