प्रगति नगर आजाद चौक क्रॉसिंग पर भीषण हादसा, बाल बाल बचे…- भारत संपर्क

0

प्रगति नगर आजाद चौक क्रॉसिंग पर भीषण हादसा, बाल बाल बचे स्कूटी सवार मां बेटे, ट्रक चालक फरार

कोरबा। जिले के दीपका गौरव पथ में प्रगति नगर आजाद चौक क्रॉसिंग पर आज गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीबन 9 बजे एक स्कूटी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी करीबन 10 मीटर तक घसीटती चली गई । स्कूटी से छिटक कर अलग होने के कारण महिला व दोनो बच्चों की जान तो बच गई, परंतु महिला श्रीमती सोनिया को सिर में चोट लगी है वहीं उनके छोटे बेटे वैभव का पैर फैक्चर गया है। दोनों को उपचार एसईसीएल गेवरा के विभागीय अस्पताल एनसीएच ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बड़ा बेटा विवेक सुरक्षित है उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि चाकाबूडा साइडिंग की तरफ से दीपका खदान की तरफ आते हुए आते हुए ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीएल 7249 ने स्कूटी को टक्कर मारी है। टक्कर इतनी भयावह थी की ट्रक चालक तुरंत ही मौके से फरार हो गया। घायल महिला व बच्चों को दीपका के बीएमएस के श्रमिक नेता मनोज सिंह ने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया, जिससे उनका इलाज समय पर शुरू हो पाया। ट्रक को दीपका पुलिस थाना ले जाकर आगे की कार्यवाही कर रही है। ट्रक पर राजा भैया ट्रांसपोर्ट लिखा हुआ है। ट्रक मालिक से संपर्क कर फरार चालक की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस चौराहे पर लगातार भारी वाहन और दुपहिया वाहनों का आवागमन लगा रहता है। ऐसे में इन जगहों पर यातायात व्यवस्थापन के लिए गार्ड तैनात किए जाने की मांग लगातार होती रही है, कुछ समय पहले तक इस मोड़ पर गार्ड खड़े रहते भी थे, मगर आज हादसे के वक्त न तो कोई एसईसीएल सुरक्षाकर्मी मौजूद था और न ही कोई निजी कर्मचारी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्कूलें बंद, सड़कों पर उतरे टीचर्स… आखिर क्यों हो रहा है नेपाल में ये…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेटिनॉल को यूज करने से पहले इससे जुड़ी ये 7 बातें जरूर जान लें| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| Second Hand Smartphone: सेकंड हैंड फोन लेना पड़ेगा भारी, ये गलती डूबा देगी पैसे – भारत संपर्क