चीन की मदद से पाकिस्तान ने लॉन्च की एक और सैटेलाइट, तेज इंटरनेट का दावा | Pakistan… – भारत संपर्क

0
चीन की मदद से पाकिस्तान ने लॉन्च की एक और सैटेलाइट, तेज इंटरनेट का दावा | Pakistan… – भारत संपर्क

चीन हमेशा से पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आता रहा है. हालांकि इसे चीन की रणनीति के तौर पर देखा जाता है. अब चीन ने पाक की अंतरिक्ष यात्रा में मदद की है. तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए पाकिस्तान ने अंतरिक्ष में एक संचार उपग्रह लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के लिए चीन ने उसकी मदद की है. इसी के साथ पाकिस्तान ने एक महीने के भीतर अंतरिक्ष की कक्षा में दूसरा उपग्रह भेज दिया है. पाक ने इस सैटेलाइट को पाकसेट एमएम 1 (PAKSAT MM1) नाम दिया है. सैटेलाइट को जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र लॉन्च किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की इस सैटेलाइट ने अंतरिक्ष में एंट्री भी ले ली है. लॉन्च के बाद पाकिस्तान ने कहा कि यह उपग्रह सबसे बेहतर इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगा. इससे टीवी प्रसारण समेत कई अन्य टेक्नोलॉजी के उपकरणों की सेवाओं में सुधार होगा. पाकिस्तान ने ये भी दावा किया है कि इस साल अगस्त के महीने में पाकसेट एमएम 1 ये तमाम सेवाएं देना शुरू कर देगा.

क्या कहा पीएम शहबाज शरीफ ने?

सैटेलाइट लॉन्च पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस सैटेलाइट की मदद से पूरे पाकिस्तान में तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी. शरीफ ने आगे कहा, मैं पाकसेट एमएम 1 को लेकर बहुत खुश हूं. इससे पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट की सुविधाएं और बेहतर हो जाएगी. शरीफ ने कहा कि पाकसेट एमएम 1 न केवल पाकिस्तानी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा.

चीन की मदद पर क्या बोला पाकिस्तान?

इस सैटेलाइट लॉन्च में चीन ने पाकिस्तान की मदद की है. पिछले सप्ताह एक बयान में पाकिस्तान के स्पेस ऐंड अपर एटमोस्फियर रिसर्च कमीशन (सुपार्को) ने कहा था कि उपग्रह का प्रक्षेपण राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम 2047 का हिस्सा है. शहबाज शरीफ के अनुसार चीन के उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से ये लॉन्च किया गया है. इससे दोनों ही देशों के बीच सहयोग और साझेदारी को मजबूती मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इधर ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार, उधर नए मिशन को तैयार Sunny Deol, लोग बोले- खींच दो… – भारत संपर्क| *रेडक्रॉस की भूमिका अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें – श्री…- भारत संपर्क| गलत इलाज से दो बच्चों की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर हुआ…- भारत संपर्क| बरेली: स्कूल में पढ़ी नमाज…प्रिसिंपल का वीडियो हुआ वायरल, छात्र बोले- रोज… – भारत संपर्क| ‘सारे फसाद की जड़ मेरी बेटी, उसी ने पहले…’, होने वाले दामाद संग भागी सास…