रूमगरा में अतिक्रमण कर किया जा रहा जबरिया मकान निर्माण,…- भारत संपर्क

0

रूमगरा में अतिक्रमण कर किया जा रहा जबरिया मकान निर्माण, वार्ड पार्षद ने कार्यवाही की मांग को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। शिवनगर रूमगरा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर जबरिया मकान का निर्माण किया जा रहा है। निगम के नोटिस को लेने से इंकार निर्माण कर बदस्तूर जारी रखे हुए है। मामले में स्थानीय पार्षद ने बेजाकब्जा हटाने जब्ती की कार्रवाई की मांग को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। मामला नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 42 शिवनगर रूमगरा का है। पार्षद पुराईन बाई कंवर ने मामले की शिकायत की है। निगम आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शिवनगर रूमगरा के दशहरा मैदान सह प्राचीन शिव मंदिर परिसर में शत्रुहन प्रसाद कुर्रे पिता धनसाय के द्वारा अतिक्रमण करते हुए जबरन घर का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी सूचना नगर निगम को दी गई है। निगम के अधिकारी द्वारा दो नोटिस पहुंचाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा नोटिस लेने से इंकार किया गया। पार्षद ने आयुक्त से अतिक्रमण हटाने व जब्ती करने की कार्यवाही की मांग की है ताकि भविष्य में उक्त स्थान पर किसी व्यक्ति विशेष द्वारा अतिक्रमण करने की कोशिश न किया जा सके। शिकायत की प्रतिलिपि नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व बालको थाना प्रभारी को भी प्रेषित की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क