मजदूर का गला घोंटा, पेट्रोल डालकर जलाया… पूर्व पैरा कमांडो ने खुद रची अपन… – भारत संपर्क

0
मजदूर का गला घोंटा, पेट्रोल डालकर जलाया… पूर्व पैरा कमांडो ने खुद रची अपन… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पूर्व कमांडो का साथी.
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के कुंडी भंडारा क्षेत्र में 25 मई को हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया है. रिटायर पैरामिलिट्री कमांडो ने कर्ज से बचने के लिए एक मजदूर की हत्या कर खुद की पहचान देने की कोशिश की थी. वारदात के बाद से ही मुख्य आरोपी रिटायर पैरामिलिट्री कमांडो फरार है, जबकि उसके साथ इस वारदात में शामिल उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस फरार रिटायर पैरामिलिट्री कमांडो की तलाश में जुटी है.
बीते 25 मई को कुंडी भंडारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अधजला शव किसान ने देखा था. किसान ने लालबाग पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच-पड़ताल में जुटी थी. पुलिस को डेडबॉडी के पास से आधार कार्ड और पर्स मिला था. आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुसैन पिता गंगाराम चौधरी निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. SP देवेंद्र कुमार पाटीदार ने हत्या के खुलासे के लिए जांच टीम गठित की थी.
पिता-भाई से कराई थी डेडबॉडी की पहचान
पुलिस ने मृत व्यक्ति के भाई और पिता से संपर्क कर और डेडबॉडी की पहचान के लिए कहा था. भाई और पिता ने जब मृत व्यक्ति की डेडबॉडी देखी तो उन्हें कुछ संदेह हुआ. उन्होंने बताया कि हुसैन तो पैरामिलिट्री फोर्स से रिटायर है और कमांडो भी रह चुका है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी पता चला कि बॉडी पर टैटू बने हुए हैं और बॉडी की हाइट भी कम है. ये सब जानने के बाद पुलिस को पूरे मामले पर संदेह हुआ.
एक अप्रैल से लापता था पूर्व पैरा कमांडो
पुलिस ने जांच और तेज की तो पता चला कि हुसैन अपने एक मित्र गणेश शर्मा के साथ महाराष्ट्र के पनवेल में बार और रेस्टोरेंट भी चलाता था. वह पनवेल से 10 अप्रैल से लापता था. 6 मई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पनवेल थाने में दर्ज की गई थी. पुलिस ने उसके मोबाइल रिकॉर्ड और लोकेशन भी पता की. साथ ही साथी गणेश शर्मा को बुलाया. गणेश शर्मा से गहन पूछताछ करने पर पता चला कि हुसैन और वह दोनों मुंबई के पनवेल में बार और रेस्टोरेंट का संचालन करते थे और दोनों साथ में ही रहते थे.
मजदूर को जमकर शराब पिलाई, फिर गला घोंटकर मारा
गणेश ने बताया कि हुसैन पर कर्ज अधिक था. इसी वजह से वह अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था. एक दिन वह लोग मनमाड गए और वहां से काम के बहाने एक मजदूर को लाए. मजदूर को ढाबे पर ले जाकर खूब शराब पिलाई. वहां से मजदूर को लेकर बुरहानपुर पहुंचे. गणेश ने बताया कि वह बुरहानपुर में फेब्रिकेशन का काम कर चुका था तो उसे बुरहानपुर के बारे में अच्छे से पता था. वह और हुसैन मजदूर को कुंडी भंडारा क्षेत्र में लेकर गए. वहां भी उन्होंने मजदूर को खूब शराब पिलाई और मौका देखकर गमछा से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.
पेट्रोल डालकर डेडबॉडी को जलाया
गणेश ने बताया कि डेडबॉडी की पहचान छिपाने के लिए पहले से ही यह दोनों अपने साथ पेट्रोल लेकर गए थे. डेडबॉडी पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया था, ताकि मजदूर की पहचान न हो सके. फिर मजदूर की पैंट की जेब में हुसैन, जो की पैकामिलिट्री से रिटायर था, उसका आधार कार्ड और पर्स रख दिया और वहां से दोनों फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस हुसैन की तलाश में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री की पहल से जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम, जिले के लिए…- भारत संपर्क| खड़ी हाईवा से भिड़ी एक अन्य हाईवा, केबिन में फंसा चालक, लगा…- भारत संपर्क| UP Primary Teacher Transfer Policy: अब डीएम की कमेटी करेगी प्राइमरी शिक्षकों का…| पिता को याद करके रो पड़े भोजपुरी स्टार पवन सिंह? वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल,… – भारत संपर्क