हश मनी केस: डोनाल्ड ट्रम्प सभी 34 मामलों में दोषी करार, फैसले ने रचा इतिहास | Donald… – भारत संपर्क

0
हश मनी केस: डोनाल्ड ट्रम्प सभी 34 मामलों में दोषी करार, फैसले ने रचा इतिहास | Donald… – भारत संपर्क
हश मनी केस: डोनाल्ड ट्रम्प सभी 34 मामलों में दोषी करार, फैसले ने रचा इतिहास

डोनाल्ड ट्रम्प.

डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए. डोनाल्ड ट्रंप को सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया. उन पर एक पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए दिए पैसे को छिपाने के लिए झूठे बिजनेस रिकॉर्ड तैयार करने के आरोप थे. यह मामला उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने से पहले 2016 का है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दो दिनों तक विचार-विमर्श के बाद, 12 सदस्यीय जूरी ने घोषणा की कि उसने ट्रम्प को उन सभी 34 मामलों में दोषी पाया है, जिनका सामना उन्होंने किया था. किसी भी फैसले के लिए सर्वसम्मति की आवश्यकता थी.

खुद को दोषी मानने से इनकार

मर्चन ने जूरी सदस्यों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया. मर्चन ने कहा कि कोई भी आपसे वह काम नहीं करवा सकता जो आप नहीं करना चाहते, चुनाव आपका है. वहीं 77 वर्षीय ट्रम्प ने एक बार फिर खुद को दोषी मानने से इनकार किया है और उम्मीद की जा रही थी कि वह अपील करेंगे. कोर्ट के बाहर बोलते हुए, ट्रम्प ने कहा, मैनें कुछ भी गलत नहीं किया, मैं निर्दोष हूं. उन्होंने कहा कि हम अंत तक लड़ेंगे, और जीतेंगे. उन्होंने कहा असली फैसला 5 नवंबर को आने वाला है. यह पहले दिन से ही धांधली वाला फैसला था.

ट्रंप को चार साल तक की जेल

बता दें कि दोषी करार दिए जाने पर डोनाल्ड ट्रंप को चार साल तक की जेल हो सकती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. हालांकि दोषी करार दिए जाने के बाद भी ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं. उनका मुकाबला राष्ट्रपति जो बाइडेन से है.

कोई भी कानून से ऊपर नहीं

दूसरी तरफ, बाइडेन की तरफ से कहा गया है कि कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. बता दें कि इस मामले में ट्रंप को कितनी सजा मिलेगी, इसकी घोषणा 11 जुलाई को होगी. यानी रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन से ठीक पहले. इसी अधिवेशन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप की उम्मीदवारी का ऐलान किए जाने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| ज़मीन विवाद में मारपीट के बाद ग्रामीण की मौत, आठ आरोपियों पर…- भारत संपर्क