Oyo Room ने पहली बार कमाया मुनाफा, खाते में सीधे आए 100…- भारत संपर्क

0
Oyo Room ने पहली बार कमाया मुनाफा, खाते में सीधे आए 100…- भारत संपर्क

देश में होटल और रूम की सर्विस देने वाली कंपनी ओयो ने अपना प्रॉफिट रिपोर्ट जारी कर दिया है. कंपनी के मालिक ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. ओयो ने वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 100 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट बनाया है. कंपनी ने इसे अपना पहला प्रॉफिटेबल ईयर घोषित किया है. ओयो के मालिक रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि न केवल भारत में बल्कि ओयो के अन्य प्रमुख बाजारों नॉर्डिक, दक्षिण पूर्व एशिया, अमेरिका और ब्रिटेन में भी वद्धि की उम्मीद करते हैं.

कंपनी के मालिक ने दी जानकारी

अग्रवाल ने कहा कि एक खुश ग्राहक या होटल भागीदार मेरे चेहरे पर सबसे अधिक मुस्कान लाता है, वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार हम मुनाफे में आए और करीब 100 करोड़ रुपए की शुद्ध कमाई की. फिच रेटिंग्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज़ की रेटिंग को बी टू बी कर दिया था. वित्त वर्ष 2023-24 में ओयो ने अपने मंच पर करीब पांच हजार होटल और छह हजार मकान जोड़े.

ये भी पढ़ें

कंपनी लाने जा रही है आईपीओ

मार्च में ये खबर आई थी कि कंपनी ने वापस से आईपीओ के लिए दस्तावेज सबमिट करने का प्लान बनाया है. इसके पीछे का कारण सेबी का दिया हुआ आदेश था. सेबी ने हाल ही में कुछ कंपनियों को नए अपडेट के साथ फिर से आईपीओ के दस्तावेज सबमिट करने के लिए कहा था. तब यह कहा गया था कि सेबी ने अब किसी भी आईपीओ को मंजूरी देने से पहले सख्त रुख दिखाना शुरू कर दिया है. क्योंकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ कंपनियों के IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद सेबी ने ओयो समेत कई कंपनियों के दस्तावेज वापस कर दिये हैं, और वापस से फाइल करने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क