धूप में Reels बनाना पड़ेगा भारी, फोन के उड़ जाएंगे परखच्चे | mobile blast alert… – भारत संपर्क

0
धूप में Reels बनाना पड़ेगा भारी, फोन के उड़ जाएंगे परखच्चे | mobile blast alert… – भारत संपर्क

इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है, कहीं पर तेज धूप में पापड़ कुरकुरे हो रहे हैं तो कुछ इलाकों में पूरियां तली जा रही हैं. ऐसे में टेक्नोलॉजी का भी बुरा हाल हो रहा है. धूप का असर आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भी देख सकते हैं. इसमें सबसे बड़ी मुसीबत है फोन हीट होने की, अगर आप तेज धूप में अपना सोशल मीडिया अपडेट रखने का सोच रहे हैं तो फोन से हाथ धो सकते हैं. आउटडोर शूट करना आप पर भारी पड़ सकता है.

जैसा कि ऊपर बताया कि इन दिनों फोन में हीटिंग का इशू सामने आ रहा है. ये समस्या क्यों आ रही है और फोन का कैमरा चलाना कैसे मुश्किल में डाल सकता है ये जानने के लिए नीचे पढ़ें.

ग्रेनेड की तरह हाथों में फट जाएगा फोन

कई इलाकों में बढ़ता टेंपरेचर मुसीबत बनता जा रहा है. ये धूप इंसान के लिए तो नुकसानदायक साबित हो रही है, इसकी चपेट में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी आ रहे हैं. अगर देखा जाए तो नॉर्मली भी अगर आप फोन का कैमरा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो फोन में हीटिंग की समस्या आने लगती है. आईफोन हो या एंड्रॉयड दोनों डिवाइस के कैमरा धूप से हार मान जाते हैं. धूप में फोनो का कैमरा चलाने से फोन ज्यादा गर्म हो सकता है और ये आपके हाथों में ही फट सकता है.

ये भी पढ़ें

फोन में हीटिंग की समस्या ज्यादातर गोमिंग और कैमरा चलाने के वजह से आती है. सोशल मीडिया पर अपडेट रहने के चक्कर में आपके फोन में आग लग सकती है.

क्यों होता है फोन इतना गर्म?

जब भी आप ज्यादा लंबे टाइम तक फोन को यूज करते हैं या रनिंग पावर ऐप्स चलाते हैं तो फोन का टेंपरेचर बढ़ जाता है. फोन का कैमरा चलता है तो फोन डिस्चार्ज भी जल्दी होता है है और गर्म भी होने लगता है. यही नहीं एक साथ कई सारे ऐप्स चलाने से भी नुकसान हो सकता है. मोबाइल का हल्का गर्म होना नॉर्मल है, लेकिन फोन का लगातार हाई टेंपरेचर में यूज करने से इसके फटने के चांस बढ़ जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गेवरा खदान में डोजर मे लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान- भारत संपर्क| काव्या मारन के 39.25 करोड़ डूब गए! IPL 2025 में कर दिया घाटे का सौदा? – भारत संपर्क| लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क| बिहार: 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर पकड़े, पलक झपकते साफ कर देते थे…