कर्मी ने व्यापारी का 50 हजार रुपए किया गबन, स्कूटी भी लेकर…- भारत संपर्क
कर्मी ने व्यापारी का 50 हजार रुपए किया गबन, स्कूटी भी लेकर फरार
कोरबा। चिप्स-कुरकुरे के थोक व्यापारी के यहां काम करने वाले कर्मचारी ने बाजार से वसूली के 50 हजार रुपए का गबन कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिटी कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी शालीनी जायसवाल अपने पति प्रियेश जायसवाल के साथ मिलकर चिप्स-कुरकुरे का थोक व्यापार करती है। बाजार से आर्डर लेने व उधारी रकम को वसूलने के लिए उन्होंने खरमोरा निवासी देवेंद्र थवाईत को कर्मचारी रखा था। जिससे कुछ दिन पहले बाजार में की गई सप्लाई व वसूली गई रकम का हिसाब मांगने पर वह आनाकानी करने लगा।बाद में थोड़ी देर में आने की बात कहकर संचालक की स्कूटी लेकर वहां से चला गया। इसके बाद वह वापस नहीं आया, उसने मोबाइल भी बंद कर दिया। न तो उसने व्यापार का करीब 50 हजार रुपए दिया और न ही स्कूटी लौटाई। मामले में शालीनी जायसवाल ने रिपोर्ट लिखाई। सिटी कोतवाली में आरोपी देवेंद्र थवाईत के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर लिया गया है।