Instagram पर All Eyes On Rafah को 5 करोड़ लोगों का समर्थन, जानें पहली पोस्ट किसने… – भारत संपर्क

0
Instagram पर All Eyes On Rafah को 5 करोड़ लोगों का समर्थन, जानें पहली पोस्ट किसने… – भारत संपर्क
Instagram पर All Eyes On Rafah को 5 करोड़ लोगों का समर्थन, जानें पहली पोस्ट किसने लगाई थी

All Eyes on Rafah शुरु करने वाले shav

All Eyes On Rafah सोशल मीडिया पर एक ऐसी स्टोरी बन गई कि जिसे लगभग हर यूजर ने देखा होगा. इसको शेयर करने वालों की तादाद 50 मिलियन यानी 5 करोड़ के पार होने वाली है. इस तस्वीर को गाजा में हो रहे मानवीय नुकसान को रोकने की अपील करने वाले लोगों ने खूब शेयर किया है. अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या था जो ये इतने लोगों ने शेयर किया, इसको किसने बनाया था और इसको बनाने का मकसद क्या था.

सोशल मीडिया पर शेयर हो रही तस्वीर में कुछ टेंट दिखाई दे रहे हैं. जिनके ऊपर बड़ा बड़ा All Eyes On Rafah लिखा हुआ है. इस तस्वीर को मलेशिया के एक इंस्टा यूजर shahv4012 ने AI द्वारा बनाया था और इसको राफा के एक नागरिक टेंट पर इजराइली हमले के बाद मंगलवार को शेयर किया गया. शेयर होने के बाद इस ट्रेंड ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि मलेशिया से शुरू होकर ये पूरी दुनिया में फैल गई और इसको काउंटर करने के लिए इजराइल समर्थित यूजर्स ने भी कई ट्रेंड चलाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें

क्यों किया जा रहा है इतना शेयर?

इस ट्रेंड को शेयर करने का मकसद महज गाजा में हो रही घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करना ही नहीं है बल्कि फिलिस्तीनी मुद्दों पर फिलिस्तीनी लोगों के साथ सहमति जाहिर करना है. जैसे-जैसे ज्यादा लोग इस पोस्ट को शेयर करेंगे और आगे लोग इसे देखेंगे तो वे सोचने पर मजबूर होंगे कि राफा में क्या हो रहा है? जानकार मानते हैं कि सोशल मीडिया के दौर में पश्चिमी मीडिया के एजेंडे को काउंटर करने और फिलिस्तीनी लोगों पर हो रहे जुल्म को दुनिया के सामने लाने में ऐसे ट्रेंड असरदार साबित होंगे.

ट्रेंड में AI इमेज का ही क्यों इस्तेमाल हुआ?

गाजा से आने वाली हजारों तस्वीरें लोगों के दिलों को छू रही हैं और उनके दर्द के बारे में सोचने पर दुनिया को मजबूर कर रही हैं. लेकिन इस ट्रेंड में यूजर ने एक AI इमेज का इस्तेमाल किया है. फिलिस्तीन समर्थक जंग की शुरुआत से आरोप लगाते आए हैं कि मेट (META) फिलिस्तीन समर्थन में की जाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट को डाउन कर रहा है यानी उनकी पहुंच को सीमित कर रहा है. जानकार मानते हैं कि इसके वायरल होने की एक वजह ये भी कि इसने इंस्टाग्राम के अल्गोरिद्म को चकमा दे दिया है.

कौन हैं यूजर shahv4012?

यूजर shahv4012 के बारे में अभी ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन उनके इंस्टाग्राम से मिली जानकारी के मुताबिक वे एक मलेशियाई नागरिक हैं और फोटोग्राफी का शौक रखते हैं. उनके इंस्टा कैप्शन में इस ट्रेंड के बार में लिखा है ’50 मिलियन की ओर’ (Road to 50M). इसके अलावा उनके बायो में इस्लामिक रिलीफ का एक लिंक भी दिया हुआ जिसमें फिलिस्तीन के लिए दान करने की अपील की गई है.

shav

shav4012

shahv4012 के करीब 37 हजार फॉलोअर्स और 788 फॉलोइंग है, जिसमें उन्होंने ने भारत सरकार द्वारा ‘भगोड़ा’ घोषित किए गए इस्लामी प्रचारक जाकिर नायक को भी फॉलो किया हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क