PoK को लेकर लाइन पर आया पाकिस्तान, कोर्ट में मानी ये बात | pakistan acknowledged that… – भारत संपर्क

0
PoK को लेकर लाइन पर आया पाकिस्तान, कोर्ट में मानी ये बात | pakistan acknowledged that… – भारत संपर्क
PoK को लेकर लाइन पर आया पाकिस्तान, कोर्ट में मानी ये बात

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के इस्लामाबाद कोर्ट में आज एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. पाकिस्तान ने मान लिया है कि PoK विदेशी क्षेत्र है और उसका हिस्सा नहीं है. फ़ेडरल प्रॉसिक्यूटर जनरल ने कोर्ट को बताया कि कवि अहमद फ़रहाद, जिन्हें कुछ दिन पहले इस्लामाबाद से अगवा किया गया था, “आजाद कश्मीर” में 2 जून तक रिमांड पर हैं. उन्हें इस्लामाबाद कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सकता क्योंकि “आजाद कश्मीर” एक विदेशी क्षेत्र है. कश्मीरी कवि अहमद फरहाद के वकील ईमान मजारी ने इस बयान को चौंकाने वाला बताया है.

क्या है पूरा मामला

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को बुधवार को सूचित किया गया कि लापता कवि और पत्रकार अहमद फरहाद शाह आजाद कश्मीर में धीरकोट पुलिस की हिरासत में हैं. यह घटनाक्रम तब हुआ जब आईएचसी के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहसिन अख्तर कयानी ने लापता कश्मीरी कवि की बरामदगी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई फिर से शुरू की.

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने शाह की तत्काल रिहाई का आह्वान किया था, जिसे कथित तौर पर 15 मई को उसके घर से अपहरण कर लिया गया था. उसी दिन शाह की पत्नी ने आईएचसी में एक याचिका दायर की थी, जिसमें अनुरोध किया गया था कि उन्हें ढूंढकर अदालत के सामने पेश किया जाए और उनके लापता होने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाए, जांच की जाए और उन पर मुकदमा चलाया जाए.

ये भी पढ़ें

दावा हैरान करने वाला

ये दावा सुनकर हर कोई हैरान रह गया. पाकिस्तान पत्रकार हामिद मीर ने अपने दावे पर नाराजगी जताई है. अगर “आजाद कश्मीर” एक विदेशी क्षेत्र है, तो फिर पाकिस्तानी रेंजर्स इस विदेशी धरती पर पाकिस्तान से कैसे प्रवेश कर गए? और “आजाद कश्मीर” के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्होंने रेंजर्स को नहीं बुलाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इधर ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार, उधर नए मिशन को तैयार Sunny Deol, लोग बोले- खींच दो… – भारत संपर्क| *रेडक्रॉस की भूमिका अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें – श्री…- भारत संपर्क| गलत इलाज से दो बच्चों की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर हुआ…- भारत संपर्क| बरेली: स्कूल में पढ़ी नमाज…प्रिसिंपल का वीडियो हुआ वायरल, छात्र बोले- रोज… – भारत संपर्क| ‘सारे फसाद की जड़ मेरी बेटी, उसी ने पहले…’, होने वाले दामाद संग भागी सास…