Raigarh News: आई. डी.ए.रायगढ़ ब्रांच ने एंटी टोबैको के सिग्नेचर…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: आई. डी.ए.रायगढ़ ब्रांच ने एंटी टोबैको के सिग्नेचर…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 31 मई 2024। विश्व तंबाखू निषेद दिवस के अवसर पर कमला नेहरू पार्क में आई. डी.ए.रायगढ़ ब्रांच द्वारा एंटी टोबैको के सिग्नेचर कैंपेन का आयोजन किया गया जिसमें आई.डी.ए.रायगढ़ ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. हरीश,डॉ भूपेंद्र पटेल(कोषाध्यक्ष) , एवं अन्य मेंबर जिसमें डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ.नीतिश पटेल ,डॉ स्नेहा चेतवानी, डॉ जयश्री पटेल, डॉ शरद पांडा डॉ विवेक उपाध्याय, डॉ रानू शर्मा ,डॉ अंशु पटेल डॉ रितांबरा डॉ राकेश जिज्ञासी एवं 50 से भी ज्यादा आम नागरिकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शपथ ली।

साथ साथ सभी आई.डी.ए रायगढ़ के मेंबर्स ने तंबाकू से होने वाली कई खतरनाक बीमारियों से आम नागरिकों को अवगत कराया और उन्हें तंबाकू का सेवन न करें की सलह दी,साथ ही साथ उन्होंने एंटी टोबैको 2024 के थीम प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रन फ्रॉम टोबैको इंडस्ट्री इंटरफेरेंस के मुद्दे पर भी जागरूकता फैलाई साथ सभी ने इस को एक अभियान के रुप मे चलाने का भी निर्णय लिया।

वही सुबह पार्क मे घूमने आये लोगो के साथ शहर के अन्य स्थानो पर इनके द्वारा जागरुखता आभियान चलाया गया, साथ लोगो को तंबाखू से होने वाली खतरनाक बीमारीयो के बारे मे भी बताया की तंबाखू का सेवन खतरना भी होता है।

वही इनके द्वारा यह भी बताया गया कि आज का जो युवा है, वो बडी आसानी से इसकी ओर आर्कषित हो रहा है, जो कि उनके जीवन के लिए खतरनाक है, सभी एक अपील की है को अपने जीवन से हाटाना है और जीवन को स्वसथ बनाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे…- भारत संपर्क| जय संतोषी मां री-रिलीज क्यों नहीं होनी चाहिए… 50 साल पहले शोले को दी टक्कर,… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में पीएम आवास योजना के हितग्राही संतु चक्रेस को चाबी देकर गृह प्रवेश कराया – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेकार हो गए Apple के ये iPhone, सस्ते के चक्कर में खरीदना पड़ेगा महंगा! – भारत संपर्क| क्या प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस तय है या नहीं?, क्यों हर एग्जाम के बाद…