जब लोग ‘पंचायत’ वाले फैसल मलिक को कहते हैं प्रल्हाद चा, तो उन्हें बुरा क्यों… – भारत संपर्क

0
जब लोग ‘पंचायत’ वाले फैसल मलिक को कहते हैं प्रल्हाद चा, तो उन्हें बुरा क्यों… – भारत संपर्क
जब लोग 'पंचायत' वाले फैसल मलिक को कहते हैं प्रल्हाद चा, तो उन्हें बुरा क्यों लगता है?

फैसल मलिक क्यों लगता था ‘पंचायत’ नहीं बनेगी?

सचिव से लेकर, प्रधान जी और बनराकस तक, यूं तो ‘पंचायत’ के सारे किरदार लोगों के दिलों में बसते हैं. हालांकि, तीसरे सीजन से अगर किसी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई है तो वो हैं फैसल मलिक. उन्होंने इस सीरीज में प्रल्हाद चा का किरदार निभाया है. यूं तो उन्हें पहले और दूसरे सीजन में भी लोगों ने पसंद किया था, लेकिन तीसरे सीजन में वो अपने इस रोल के जरिए छा गए.

हाल ही में जी-स्विच को दिए एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जब उनके उम्र का ही कोई आदमी उन्हें प्रल्हाद चा का कहकर बुलाता है तो क्या उन्हें बुरा लगता है, इस पर उन्होंने कहा, “हां, तब बहुत बुरा लगता है. तब लगता है कि गलत बात है ये सब.” उन्होंने ये भी कहा एक दफा एक 65 साल के अंकल ने भी उन्हें प्रल्हाद चा कहकर बुलाया था.

फैसल मलिक को क्यों लगता था कि ‘पंचायत’ नहीं बन पाएगी?

ये भी पढ़ें

उन्होंने ये भी कहा कि जब शुरुआत में उनके पास स्क्रिप्ट आई थी और उन्होंने पढ़ा था तो उन्हें ऐसा लगा था कि ये शो नहीं बनेगा. ये एक आसान सा लिखा हुआ शो था और आसान चीजों को लिखना मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि चैलेंज ये भी था कि उन लोगों को ये शो दिखाना था कि जो सुबह-शाम क्राइम शो देखते हैं. इसलिए, उन्हें लगा था कि कोई ये सीरीज नहीं बनाएगा. फैसल मलिक ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ये सीरीज इतनी ज्यादा पॉपुलर होगी. लेकिन इस सीरीज को उम्मीद से 100-200 गुना ज्यादा प्यार मिला है.

बहरहाल, ‘पंचायत 3’ 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इसका दूसरा सीजन साल 2022 में आया था. उसके बाद से ही लोग तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. आने वाले सालों में लोगों को एक बार फिर से ‘पंचायत’ की सौगात मिलेगी. इस सीरीज का चौथा सीजन भी आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में…- भारत संपर्क