अडानी का मुनाफा सालभर में 55% बढ़ा, खाते में आया इतना पैसा |…- भारत संपर्क

0
अडानी का मुनाफा सालभर में 55% बढ़ा, खाते में आया इतना पैसा |…- भारत संपर्क
अडानी का मुनाफा सालभर में 55% बढ़ा, खाते में आया इतना पैसा

उद्योगपति गौतम अडानी

अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी का अडानी ग्रुप भारत के पोर्ट, एयरपोर्ट से लेकर एफएमसीजी, सीमेंट और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर में काम करता है. इस बीच उनके ग्रुप की कमाई से जुड़े आंकड़े सामने आए हैं. सालभर में अडानी ग्रुप का प्रॉफिट 55 प्रतिशत बढ़ा है. इसी के चलते अडानी ग्रुप अब बड़े पैमाने में कारोबार में निवेश करने जा रहा है.

अडान ग्रुप ने अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक चलने वाले वित्त वर्ष में 30,767 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है. जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रुप का प्रॉफिट 19,833 करोड़ रुपए रहा है. इस तरह ग्रुप को जबरदस्त मुनाफा हुआ है. ये तब हुआ है जब कंपनी को जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शेयर मार्केट में तगड़ा झटका लगा था, साथ ही नकदी और छवि के संकट का भी सामना करना पड़ा था.

ऐसे आया अडानी ग्रुप मुनाफे में

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद कई महीनों तक साख के संकट से जूझ रहे अडानी ग्रुप ने 2023-24 में अपनी लिस्टेड कंपनियों के कर्ज को नियंत्रित करने का काम किया. इसके अलावा प्रमोटर्स के गिरवी शेयरों को कम करने और कारोबार को मजबूत करने पर भी ध्यान दिया गया. इसका फायदा ये हुआ कि एक तरफ अडानी ग्रुप की साख सुधरी, उसे विदेशों से फंडिंग आसानी से मिली.

ये भी पढ़ें

90 अरब डॉलर का करेगी निवेश

अडानी ग्रुप का कहना है कि अगले दशक में वह 90 अरब डॉलर का कैपिटल एक्सपेंडिचर करने जा रही है. इसके लिए उसने पूरा प्लान बनाया है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का रिवेन्यू घटा है इसके बावजूद उसकी टैक्स से पहले की इनकम (EBITDA) 40 प्रतिशत बढ़कर 66,244 करोड़ रुपए रही है. ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का टोटल लोन वित्त वर्ष 2023-24 में 2.2 लाख करोड़ रुपए पर स्थिर रहा, जो इससे पहले 2.3 लाख करोड़ रुपये था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…