Ujjain: पहले नोट फाड़े, फिर खुद को लगाई आग… पत्नी की मौत के 2 दिन बाद बुज… – भारत संपर्क

0
Ujjain: पहले नोट फाड़े, फिर खुद को लगाई आग… पत्नी की मौत के 2 दिन बाद बुज… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
जिस किसी ने इस बार पंचायत वेब सीरीज का सीजन-3 देखा होगा उसको एक सीन कभी नहीं भूलेगा. वह सीन है जब प्रहलाद चा दादी को अपने घर या यूं कहें की खाली पड़े मकान में लेकर जाते हैं. वहां वह दादी से कहते हैं की ,’अम्मा… सोना देकर कोई ईंट-पत्थर खरीदता है क्या? ऐसे होते हैं खाली पड़े घर… ‘. ये सीन यूं तो केवल एक सीन ही है लेकिन बड़ी सहजता और सादगी से सबको एक बात समझाता है की घर लोगों से बनता है. जब आपका अपना ही दुनिया में ना रहे तो पैसे-जायदाद भी काटने को दौड़ने लगते हैं.
कुछ ऐसा ही मामला सामने आया मध्य प्रदेश के उज्जैन से. यहां एक बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी के वियोग में पहले तो अपने पास पड़े सारे पैसों को फाड़ दिया और फिर खुद को आग लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक पति की पत्नी का दो दिनों पहले ही हार्ट अटैक से निधन हो गया था. पत्नी के निधन से पति बहुत ज्यादा डिप्रेशन में थे. उनके डिप्रेशन का स्तर इतना बढ़ गया की उन्हें अपने घर में रखा पैसा चुभने लगा.
हालही में रिटायर हुए थे मृतक
उज्जैन के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र के खंडेलवाल नगर में रहने वाले 60 साल के सुरेश रावल कुछ समय पहले ही सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे. वह क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ पिछले काफी समय से रह रहे थे, लेकिन दो दिनों पहले अचानक हार्ट अटैक के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई. पत्नी की मौत ने सुरेश को इतना अकेला कर दिया की वह ये अकेलापन बर्दाश्त नहीं कर पाए, और देर रात उन्होंने पहले घर में रखे 100, 200, 500 के नोटों को फाड़ा और उसके बाद घर से 5 किलोमीटर दूर, समुद्र मंथन चौराहे पर पहुंच गए ,जहां उन्होंने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
80 फीसदी जल गए थे रावल
वृद्ध के खुद को आग लगाने की जानकारी लगने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचती उसके पहले ही राहगीरों ने एंबुलेंस से वृद्ध को जिला चिकित्सालय भेज दिया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया था, लेकिन शरीर के 80 फीसदी जल जाने के बाद उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है की खंडेलवाल नगर के उनके मकान पर वह और उनकी पत्नी दोनों ही रहते थे. उनके दो भाई एक शाहजहांपुर और एक इंदौर में रहते हैं जिन्हें इस मामले की पूरी सूचना दे दी गई है.
घर के बाहर दिख रहे थे नोट, लगा था ताला
वृद्ध की मौत के बाद पुलिस तुरंत उनके खंडेलवाल नगर स्थित घर पर पहुंची जहां का नजारा ही अलग था. यहां 100, 200, 500 के फटे हुए नोट घर के बाहर तक बिखरे हुए थे. वहीं घर के दरवाजे पर ताला भी लगा हुआ था. पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से दंपति के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास भी किया लेकिन बताया गया कि दंपति ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करते थे और ना ही उनका व्यवहार किसी से मेल मिलाप का था, यही कारण है कि कुछ लोगों को तो उनका नाम तक पता नहीं था.
पत्नी की अचानक मौत से तनाव में थे रावल
जानकारी के मुताबिक, दंपति जब साथ रहते थे तो दोनों खुशहाल थे. उन्हें और किसी से कोई लेना देना नहीं था. लेकिन दो दिनों पहले जब महिला की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई तभी से रावल अचानक तनाव में आ गए. बताया जाता है कि दो दिनों से वो घर के बाहर भी नहीं निकले थे. वैसे पुलिस उनके घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालने में लगी है जिससे पता चल पाए की रावल की मौत के पीछे असल कारण क्या था. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क| कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट