नॉनवेज पिज्जा में लगाया वेज का स्टिकर… डोमिनोज की लापरवाही आई सामने | mor… – भारत संपर्क

0
नॉनवेज पिज्जा में लगाया वेज का स्टिकर… डोमिनोज की लापरवाही आई सामने | mor… – भारत संपर्क

नॉनवेज पिज्जा में लगाया वेज का स्टिकर
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डोमिनोज के आउटलेट की तरफ से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. डोमिनोज के आउलेट से वेज पिज्जा ऑर्डर करने पर नॉनवेज पिज्जा की डिलीवरी कर दी गई. जब युवक ने पिज्जा का पहला बाइट खाया तो पता चला कि यह वेज नहीं बल्कि नॉनवेज पिज्जा है.
डिलीवरी के पहले डोमिनोज आउटलेट में काम करने वाले लोगों की तरफ से यह चेक नहीं किया गया कि वेज पिज्जा के जगह नॉनवेज पिज्जा की डिलीवरी की जा रही है. नॉनवेज पिज्जा चखने के बाद से दोनों युवकों की तरफ से बहुत नाराजगी जाहिर की गई और आउटलेट में इसकी सूचना दी गई.
नॉनवेज पिज्जा में लगाया वेज का स्टिकर
डोमिनोज की तरफ से लापरवाही के कारण नॉनवेज न खाने वाले युवक ने नॉनवेज पिज्जा खा लिया. डिलीवरी बॉय जब पिज्जा लेकर आया तो पिज्जा में स्टिकर वेज का लगा हुआ था, जिसपर भरोसा करते हुए युवक ने पिज्जा बॉक्स को खोला और एक बाइट निकालकर खा लिया. पिज्जा मुंह में जाने के बाद पता चला कि वह नॉन वेज है.
ये भी पढ़ें

अमूमन जब भी पैकेज्ड फूड को खाया जा है तो उसमें स्टिकर को देखकर उसके वेज और नॉनवेज होने की बात पता की जाती है. खाने वाली वस्तु अगर नॉनवेज और तो उसमें रेड कलर का मार्क या फिर स्टिकर लगा रहता है, जब वही सामान वेज कैटेगरी का होता है तो उसमें ग्रीन कलर से पहचान की जाती है.
डोमिनोज आउटलेट की तरफ से कैटेगरी को बताने वाले स्टिकर गलत लगा दिए गए, जिसके कारण पता वेज और नॉन वेज पिज्जा की पहचान खाने के बाद पता चली. कस्टमर विश्वसनीय आउटलेट से इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं, इसलिए यह मामला हैरान करने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क