अफगानिस्तान: नदी पार करते समय पलटी नाव, हादसे में 20 लोगों की मौत | afghanistan boat… – भारत संपर्क

0
अफगानिस्तान: नदी पार करते समय पलटी नाव, हादसे में 20 लोगों की मौत | afghanistan boat… – भारत संपर्क
अफगानिस्तान: नदी पार करते समय पलटी नाव, हादसे में 20 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में नदी में पलटी नाव

पूर्वी अफगानिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक नदी पार करते हुए शनिवार सुबह एक नाव पलट गई. जिससे हड़कंप मच गया. इस दर्दनाक हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी तालिबान के एक अधिकारी ने दी. नंगरहार प्रांत में सूचना व संस्कृति विभाग में प्रांतीय निदेशक कुरैशी बदलोन ने बताया कि मोहमंद दारा जिले में एक नदी पार करते हुए नाव पलट गई जिससे नाव में सवार सभी लोग पानी में डूब गए.

इस हादसे में 20 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नाव में 25 लोग सवार थे. ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना में सिर्फ पांच ही लोग जीवित बचे हैं. वो लोग किसी तरह तैर कर पानी से बाहर आ गए. वहीं मृतकों में से 5 लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं.

अब तक पांच शव बरामद

नंगरहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक एक पुरुष, एक महिला, दो लड़के और एक लड़की समेत पांच शव बरामद किए गए. वहीं मौके पर मौजूद बचावकर्मी बाकी लोगों की तलाश करने में जुटे हैं. इस हादसे से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. इसी दौरान प्रशासन को घटना के बारे में जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें

हादसे की वजह का खुलासा नहीं

तालिबान के अधिकारी ने बताया कि इलाके में एक मेडिकल टीम और एंबुलेंस के साथ ही सभी जरूरी सामान भेजे गए हैं. हालांकि इस बीच ये नहीं बताया गया है कि ये हादसा किस वजह से हुआ, नाव के पलटने की वजह आखिर क्या थी. उधर हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गई. पीड़ितों के घरों में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि इलाके में रहने वाले लोग दूसरे गांवों और स्थानीय बाजार जाने के लिए अक्सर नाव से ही सफर करते हैं. एक से दूसरे जगहों पर लोग नाव के सहारे ही जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क