Dinesh Karthik Retirement: दिनेश कार्तिक ने लिया संन्यास, बर्थडे के दिन ही … – भारत संपर्क

0
Dinesh Karthik Retirement: दिनेश कार्तिक ने लिया संन्यास, बर्थडे के दिन ही … – भारत संपर्क

दिनेश कार्तिक का संन्यास (फोटो-एएफपी)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संन्यास ले लिया है. दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. हाल ही में आईपीएल 2024 में आरसीबी की एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ ही उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था. दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल करियर 2004 में शुरू हुआ था और तकरीबन 20 साल बाद उन्होंने अब इस खेल को अलविदा कह दिया है.
दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक मिनट का वीडियो पोस्ट कर अपने संन्यास का ऐलान किया और उन्होंने सभी फैंस को शुक्रिया कहा. दिनेश कार्तिक ने वीडियो में अपने बचपन से लेकर करियर के अंत तक की तस्वीर को शामिल किया.

It’s official 💖
Thanks
DK 🙏🏽 pic.twitter.com/NGVnxAJMQ3
— DK (@DineshKarthik) June 1, 2024

इमोशनल हो गए दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए काफी इमोशनल हुए और उन्होंने अपने फैंस और कोच का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने लिखा कि वो अपने कोच, कप्तान, सेलेक्टर और टीम के साथी खिलाड़ियों के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इतने बड़े सफर में उनका साथ दिया. कार्तिक ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा शक्ति दी और अगर वो नहीं होते तो वो कभी इस मुकाम तक नहीं पहुंचते. दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी दीपिका पल्लीकल को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने इस खिलाड़ी के करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपने करियर को थामा.
दिनेश कार्तिक का करियर
दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में कुल 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल खेले. इसके अलावा उन्होंने 167 फर्स्ट क्लास मैच, 260 लिस्ट ए और 401 टी20 मुकाबले खेले. कार्तिक ने टेस्ट में 1025 रन बनाए. वनडे में उनके बल्ले से 1752 रन निकले. वहीं टी20 में उन्होंने 686 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास करियर में 28 शतक और लिस्ट ए में 12 सेंचुरी लगाई. इंटरनेशनल क्रिकेट में वो एक ही शतक जमा सके.
दिनेश कार्तिक का जन्म चेन्नई में हुआ था और उन्होंने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया. वो दो सालों तक कुवैत में रहे जहां उनके पिता काम करते थे. दिनेश कार्तिक ने कुवैत में भी पढ़ाई की लेकिन इसके बाद वो चेन्नई शिफ्ट हो गए. दिनेश कार्तिक के कोच उनके पिता ही थे जो कि फर्स्ट डिविजन क्रिकेटर रह चुके थे. उनके पिता ने अपने बेटे का करियर बनाने के लिए खुद उन्हें ट्रेनिंग दी. कार्तिक ने 2002-03 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और 2004 में वो टीम इंडिया तक पहुंच गए.
अब आगे क्या करेंगे दिनेश कार्तिक?
दिनेश कार्तिक अब बतौर क्रिकेटर नहीं बल्कि कमेंटेटर के तौर पर क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे. कार्तिक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भी कमेंट्री करते नजर आएंगे, इसके अलावा वो आईपीएल और दूसरी बड़ी लीग्स में भी इस भूमिका में नजर आ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी अँचलों में 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य प्रगति पर – भारत संपर्क न्यूज़ …| महिला दारोगा को जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, गाल पकड़कर खड़ी हो गईं मैडम- Video – भारत संपर्क| मोहम्मद शमी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया! टीम इंडिया में वापसी से पहले मिली बड़ी… – भारत संपर्क| डीएमएफ से मिले दो नये शव वाहन — भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती…- भारत संपर्क