नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत 4 तक रहेंगे प्रवास पर- भारत संपर्क

0

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत 4 तक रहेंगे प्रवास पर

कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 4 जून तक जांजगीर-चांपा, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर/कोरिया के प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार डॉ. महंत 1 जून को प्रात: 10.30 बजे सारागांव से कोरबा हेतु प्रस्थान करेंगे। कोरबा में प्रात: 11:30 बजे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3 बजे कोरबा से पेण्ड्रा (कोटमी), जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही हेतु प्रस्थान करेंगे। सायं 5 बजे पेण्ड्रा में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात बाद शाम 6 बजे पेण्ड्रा से मनेन्द्रगढ़, जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। रात्रि 7:30 बजे मनेन्द्रगढ़ में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात बाद रात्रि 9:30 बजे मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर जिला कोरिया हेतु प्रस्थान करेंगे।2 जून को प्रात: 10 बजे डॉ. महंत बैकुण्ठपुर में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात कर प्रात: 11:30 बजे बैकुण्ठपुर से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:30 बजे कोरबा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 3 एवं 4 जून को भी वे कोरबा में रहेंगे व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क