पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली से सरकार में पड़ी फूट, PM का आदेश भी नहीं मान रहा वित्त… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली से सरकार में पड़ी फूट, PM का आदेश भी नहीं मान रहा वित्त… – भारत संपर्क
पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली से सरकार में पड़ी फूट, PM का आदेश भी नहीं मान रहा वित्त मंत्रालय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली से सत्ता पक्ष में फूट पड़ गई है. आलम यह है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देशों का पालन करने को भी वित्त मंत्रालय तैयार नहीं है. जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करने के पीएम शरीफ के निर्देश को अस्वीकार कर दिया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि पीएम ने पेट्रोल की कीमतें 15.40 तक कम करने को कहा है, लेकिन 4 रुपए की कटौती की गई है. प्रधानमंत्री के 15.4 रुपए के निर्देश के मुकाबले ओजीआरए ने पेट्रोल की कीमत 4.74 रुपए घटाकर 268.36 रुपए प्रति लीटर कर दी है.

कीमतों में कटौती करने का निर्देश

तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (OGRA) ने अपनी वेबसाइट के अनुसार, पेट्रोल की कीमत 4.74 रुपए घटाकर 268.36 रुपए प्रति लीटर करने का फैसला किया है. इससे पहले, पीएम शहबाज शरीफ ने ओजीआरए को कीमत में 15.4 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने का निर्देश दिया था.

लगातार तीसरी बार गिरावट

यह गिरावट लगातार तीसरी है, जिससे संचयी राहत 25.6 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा, वित्त प्रभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत 3.86 रुपए घटाकर 270.22 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों में बदलाव

नई कीमतें जून 2024 की पहली छमाही तक प्रभावी रहेंगी, और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बदलाव के आधार पर ओजीआरए की सिफारिशों पर आधारित हैं. ओजीआरए ने कहा, पिछले एक पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में गिरावट देखी गई है. याद दिला दें कि पिछले पखवाड़े में सरकार ने पेट्रोल की कीमत 15.39 रुपए घटाकर 273.10 रुपए प्रति लीटर कर दी थी. इसी तरह हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत 7.88 रुपए घटकर 274.08 रुपए प्रति लीटर हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …