America firing in pittsburgh bar two dead many injured | अमेरिका: पिट्सबर्ग के बार… – भारत संपर्क

0
America firing in pittsburgh bar two dead many injured | अमेरिका: पिट्सबर्ग के बार… – भारत संपर्क
अमेरिका: पिट्सबर्ग के बार में गोलीबारी, दो लोगों की मौत, 7 घायल

सांकेतिक तस्वीर.

अमेरिका के पिट्सबर्ग के एक बार में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए हैं. एलेगनी काउंटी पुलिस ने कहा कि उसने पेन हिल्स के बॉलर्स हुक्का लॉंज और सिगार बार में सुबह के वक्त हुई गोलीबारी के मामले में कार्रवाई की है.

पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि रविवार तड़के तीन बजे के आसपास बचावकर्मियों को बार के अंदर एक पुरुष और एक महिला के शव मिले. इसके अलावा, सात व्यक्ति घायल भी हुए हैं.

बार के अंदर झगड़े के बाद गोलीबारी

बयान के अनुसार, घायलों को क्षेत्र के अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक है. काउंटी पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बार के अंदर झगड़ा हुआ और कई लोगों ने गोलीबारी की. किसी संदिग्ध को हिरासत में लिये जाने की जानकारी नहीं मिली है.

ओहियो में गोलीबारी में 25 लोग घायल

वहीं ओहियो में भी एक पार्टी में गोली बारी की घटना सामने आई है. इसमें एक 27 साल के व्यक्ति की मौत भी हो गई. और कम से कम 25 लोग इस हमले में घायल हो गए हैं. हालांकि इस गोलीबारी का कोई सटीक कारण नहीं पता चल पाया है. एक्रोन पुलिस ने बताया कि आधी रात को उन्हें एक कॉल आई, जिसमें उन्हें पता चला क्लीवलैंड से थोड़ी दूर दक्षिण में केली एवेन्यू और 8वें एवेन्यू के पास ये घटना हुई. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी का कारण क्या था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क